उत्तरप्रदेश के PCS अधिकारी ने IAS बनने से किया इनकार, प्रमोशन के जरिए बनने वाले थे आईएएस

उत्तरप्रदेश से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक एक पीसीएस अधिकारी ने आईएएस में प्रमोशन लेने से इनकार कर दिया है। बता दें कि उनका हाल ही में आईएएस कैडर अलॉट किया गया था।
1997 में बने थे पीसीएस अधिकारी
डॉ राजेश वर्मा ने देशभर में एक नया इतिहास रच दिया। इतिहास में शायद ही कभी ऐसा हुआ हो, जब एक अधिकारी ने प्रमोशन लेकर आईएएस बनने से इनकार कर दिया हो। बता दें कि डॉ राजेश वर्मा 1997 में पीसीएस अधिकारी के तौर पर नियुक्त किए गए थे।
DOPT को लिखा पत्र
इसके बाद मई 2019 में उन्हें आईएएस के पद पर प्रमोशन दिया गया था। जानकारी के अनुसार, प्रमोशन के बाद उन्हें 2013 आईएएस बैच के पदाधिकारी के रूप में नियुक्त किया जाना था। इसके लिए हाल ही में कैडर भी अलॉट कर दिया गया था। लेकिन राजेश वर्मा ने केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DOPT) को पत्र लिखकर गुजारिश करते हुए कहा कि उन्हें पीसीएस के पद पर कार्यरत रहने दिया जाए। बता दें कि DOPT ने उनका प्रमोशन रद्द कर दिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS