उत्तर प्रदेश: सीएम योगी के आवास को उड़ाने की मिली धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

उत्तर प्रदेश: सीएम योगी के आवास को उड़ाने की मिली धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था
X
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। शुरुआती जांच में पता चला है कि यह धमकी एक कॉल सेंटर से दी गई है। जिसके बाद पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था अलर्ट हो गई है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस को मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास और उत्तर प्रदेश के कई महत्वपूर्ण जगहों को बम से उड़ाने की धमकी एक कॉल सेंटर के जरिए दी गई है। जिसके बाद इन सभी जगहों पर पूरी तरह से अलर्ट जारी कर दिया है।

जानकारी के लिए बता दें की धमकी के बाद सीएम योगी के आवास की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है। सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गई है। इस मामले पर प्रशासन ने तुरंत संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास 5 कालिदास मार्ग की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

वहीं धमकी के बाद बम विरोधी दस्ते और डॉग स्क्वायड की टीम जांच के लिए पहुंच गई है। जानकारी के लिए बता दें कि बीते दिनों की सीएम योगी को धमकी दी गई थी। जिसके बाद मुंबई से एक शख्स को गिरफ्तार किया गया था। इससे पहले भी सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है।

Tags

Next Story