The Kerala Story यूपी में हुई टैक्स फ्री, CM योगी भी देखेंगे फिल्म

The Kerala Story: 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'द केरल स्टोरी' फिल्म को लेकर विवाद कम होता नजर नहीं आ रहा है। मध्यप्रदेश के बाद अब यूपी में भी फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है। इससे पहले बीते दिन सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 'द केरल स्टोरी' फिल्म को राज्य में बैन करने की घोषणा की थी। वहीं, कुछ दिन पहले तमिलनाडु में मल्टीप्लेक्स द्वारा फिल्म की स्क्रीनिंग रद्द कर दी गई थी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को घोषणा की कि उत्तर प्रदेश सरकार हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'द केरल स्टोरी' को राज्य में टैक्स फ्री कर रही है। मुख्यमंत्री सचिवालय ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने कैबिनेट सहयोगियों के साथ लोक भवन में आयोजित होने वाली विशेष स्क्रीनिंग में फिल्म देख सकते हैं। यूपी बीजेपी के सचिव राघवेंद्र मिश्रा ने हाल ही में लखनऊ में 100 छात्राओं को फिल्म दिखाई थी। मध्य प्रदेश के बाद विवादित फिल्म को टैक्स फ्री करने वाला उत्तर प्रदेश दूसरा राज्य बन गया है।
'The Kerala Story' उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री की जाएगी।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 9, 2023
मध्य प्रदेश में भी टैक्स फ्री हुई थी फिल्म
हाल ही में मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में 'द केरल स्टोरी' फिल्म को टैक्स फ्री करने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक वीडियो संदेश में कहा कि फिल्म में दिखाया गया है कि लव जिहाद के जाल में फंसी बेटियों की जिंदगी कैसे बर्बाद हो जाती है। यह आतंकवाद के डिजाइन को भी उजागर करता है। जबरन धर्मांतरण के खिलाफ हम पहले ही एक कानून ला चुके हैं, फिल्म इस मुद्दे के बारे में जागरूकता पैदा करती है। यह फिल्म सभी को देखनी चाहिए और इसलिए मध्य प्रदेश सरकार फिल्म को टैक्स फ्री घोषित कर रही है। फिल्म को भारतीय जनता पार्टी से समर्थन मिला है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक में अपनी चुनावी रैली के दौरान कहा था कि फिल्म 'द केरल स्टोरी' एक समाज में आतंकवाद के परिणामों को उजागर करने की कोशिश कर रही है। 'द केरल स्टोरी' को टैक्स फ्री करने पर फिल्म के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन ने कहा कि इस बीच ये सरकार का निर्णय है, अगर उन्हें लगता है कि ये फिल्म महत्वपूर्ण है तो वे टैक्स फ्री करते हैं। टिकट का दाम कम होने से ज्यादा लोग फिल्म देख पाएंगे।
क्या है 'द केरल स्टोरी' फिल्म की कहानी
डायरेक्टर सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी 'द केरल स्टोरी' में 32 हजार से ज्यादा केरल महिलाओं का इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (ISIS) में शामिल होने की कहानी बताया गई है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे केरल की लड़कियों का इस्लामी कट्टरपंथियों द्वारा ब्रेन वॉश और उनके साथ लव जिहाद करके उन्हें इस्लाम में परिवर्तित कर दिया जाता है। इसके बाद उन्हें सीरिया भेज दिया जाता है।
Also Read: The Kerala Story: बंगाल में 'द केरल स्टोरी' बैन, ममता बनर्जी ने की घोषणा
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS