Uttarakhand Accident: पौड़ी गढ़वाल की खाई में बस पलटने से 25 बारातियों की मौत, 21 घायल, सीएम धामी घटनास्थल पर पहुंचे

Uttarakhand Accident: पौड़ी गढ़वाल की खाई में बस पलटने से 25 बारातियों की मौत, 21 घायल, सीएम धामी घटनास्थल पर पहुंचे
X
उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के बीरोंखाल इलाके में बारातियों से भरी बस सिमड़ी गांव के पास पूर्वी नयार नदी की घाटी में जा गिरी। देर शाम हुए हादसे के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में खासी परेशानी आई।

उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के बीरोंखाल इलाके में बारातियों से भरी बस के खाई में पलटने से 25 लोगों की मौत हुई है, जबकि 21 लोगों को बचाया गया है। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने इसकी पुष्टि की है। उधर, सीएम धामी ने दिवंगतों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर उनके परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की। वे सिमड़ी गांव भी पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर बचाव कार्य का जायजा लिया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मंगलवार की देर शाम सात बजे कोटद्वार-रिखणीखाल-बीरोंखाल मार्ग पर सिमड़ी गांव के पास बरातियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पूर्वी नयार नदी की घाटी में जा गिरी। बस में 46 बाराती सवार थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और SDRF की टीमें मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। रात का समय होने के कारण रेस्क्यू अभियान में खासी परेशानी आई।

सीएम धामी ने तत्काल हादसे का लिया संज्ञान

प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हादसा होते ही आपदा कंट्रोल रूम से बचाव कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से घटना के बारे मे विस्तृत जानकारी ली। जिलाधिकारी पौड़ी से टेलीफोन के माध्यम से बात कर पूरी सतर्कता के साथ राहत और बचाव कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि शासन स्तर पर हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है, जिसके दृष्टिगत राहत एवं बचाव कार्य के लिए टीमें रवाना हो चुकी हैं।

दिवंगतों की आत्मा की शांति के लिए की प्रार्थना

रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा होने के बाद बताया गया कि हादसे में 25 लोगों की मृत्यु हुई है और 21 लोगों को बचाया है। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। सीएम धामी ने हादसे में दिवंगतों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर उनके परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं।


Tags

Next Story