उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022: जानें आखिर BJP छोड़ कांग्रेस में क्यों गए मंत्री यशपाल आर्य और उनका बेटा, 4 साल बाद की घर वापसी

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Assembly Election 2022) से पहले ही नेता यशपाल आर्य अपने बेटे विधायक संजीव आर्य (yashpal arya and son sanjeev arya) ने सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस में शामिल हो गए। इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के कई बड़े नेता भी शामिल हुए और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यशपाल आर्य और उनके बेटे के पार्टी में शामिल होने पर स्वागत किया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यशपाल आर्य और अपने बेटे विधायक संजीव ने पार्टी नेताओं हरीश रावत और केसी वेणुगोपाल की उपस्थिति में कांग्रेस का दामन थाम लिया। इस मौके पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि यशपाल ने उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है। राहुल गांधी यशपाल आर्य और उनके बेटे का कांग्रेस में शामिल होने पर स्वागत किया है।
सीएम हरीश रावत के अलावा मंच पर प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, कांग्रेस प्रदेश कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, केसी वेणुगोपाल, रणदीप सुरजेवाला जैसे वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। साल 2017 में भी यशपाल कांग्रेस छोड़ कर बीजेपी में शामिल हुए थे। 2017 में बहुगुणा की सरकार से यशपाल समेत 9 विधायक बीजेपी में शामिल हुए थे। ऐसे में उन्होंने घर वापसी ही की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS