उत्तरकाशी में मिनी बस खाई में गिरी, पीएम मोदी और सीएम शिवराज सिंह चौहान ने हादसे पर जताया शोक, मुआवजे का ऐलान

उत्तराखंड (Uttarakhand) के उत्तरकाशी (Uttarkashi) में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया, बस में कम से कम 40 लोग सवार थे। यह हादसा दमटा में यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग (Yamunotri National Highway) के पास करीब 40 तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही बस खाई में जा गिरी। फिलहाल, पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हादसा यमुनोत्री नेशनल हाईवे के करीब बस मध्य प्रदेश के 40 यात्रियों को लेकर जा रही थी। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 6 लोग घायल हो गए हैं। वहीं दूसरी तरफ मरने वालों की संख्या 20 से ज्यादा बताई जा रही है। 500 मीटर गहरी खाई में मिनी बस गिर गई। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। इसका वीडियो भी सामने आया है, जहां बस खाई में गिर गई थी। पुलिस को सूचना मिली और आनन-फानन में मौके पर पहुंची।
उत्तराखंड में चारधाम की तीर्थयात्रा पर यमुनोत्री धाम जा रही बस के खाई में गिरने से मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के तीर्थयात्रियों की मृत्यु बेहद दुखद, पीड़ाजनक है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिजनों को गहन दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 5, 2022
।।ॐ शांति।।
जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश के पन्ना जिले से 30 तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही एक बस रविवार को उत्तरकाशी में हादसे का शिकार हो गई। मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा कि एमपी के पन्ना जिले के तीर्थयात्रियों की उत्तराखंड के चारधाम तीर्थ यात्रा पर यमुनोत्री धाम जा रही एक बस के खाई में गिरने से मौत हो गई। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति दे। सभी के परिवार के साथ गहरी संवेदना है।
वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने भी हादसे पर शोक व्यक्त किया है। पीएम मोदी ने कहा है कि उत्तराखंड में हुआ बस हादसा बेहद दर्दनाक है। मृतक के परिवार को प्रधानमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान कर दिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS