Uttarakhand Live: अलकनंदा गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद हाई अलर्ट, तपोवन टनल में रुका रेस्क्यू

उत्तराखंड के चमोली में बीते दिनों टूटे गिलेश्यिर के बाद लगातार रेस्क्यू का ऑपरेशन चल रहा था जो अभी फिलहाल बंद हो गया है। खबर है कि अलकनंदा नदी में जलस्तर बढ़ गया है। जिसके बाद सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चमोली में ऋषिगंगा नदी का आज अचानक जलस्तर बढ़ गया। जिसके बाद टनल के पास अलकनंदा नदी का जलस्तर बढ़ने की वजह से तपोवन टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन को फिलहाल रोक दिया गया है। टनल से रेस्क्यू की टीमें बाहर निकाल दी गई हैं। जिसके बाद राहत बचाव काम बंद कर दिया गया है। वहीं चमोली पुलिस ने नदी के किनारे कई इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है।
चोमली हादसे के बाद अब तक बचाव दल ने 34 शवों को बरामद कर लिया है साथ ही ही अभी भी 170 लापता लोगों की जांच पड़ताल की जा रही है। 34 शवों में से 9 लोगों की पहचान हो चुकी है। आपदा वाली जगह पर लगतार सेना राहत सामग्री पहुंचा रही है। प्रभावित इलाकों से लोगों को हटाया जा रहा है।
अलकनंदा नदी में पानी का बहाव तेज हो रहा है। जिस वजह से मौके पर अफरातफरी का माहौल है। लाउड स्पीकर से सभी लोगों को अलर्ट किया जा रहा है। सुरंग के पास नदी का बहाव तेज हो गया है। ऐसे में राहत बचाव इलाके को जल्द से जल्द खाली करवाया जा रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS