उत्तराखंड: जुम्मा गांव में बादल फटा, 2 लोगों की मौत, सीएम धामी ने जताया दुख

उत्तराखंड: जुम्मा गांव में बादल फटा, 2 लोगों की मौत, सीएम धामी ने जताया दुख
X
मिली जानकारी के मुताबिक, ये बादल धारचूला (Dharchula) के जुम्मा गांव (Jumma Village) में फटा है। बादल फटने से धारचूला के एनएचपीसी कॉलोनी (NHPC Colony), तपोवन में पानी भर गया है। कई आवासीय परिसर खतरे की जद में आ गए हैं।

उत्तराखंड में फिर एक बार बादल फटने (Cloud Burst In Uttarkhand) से तबाही मच गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस घटना में 2 लोगों की मौत हो गई है जबकि 5 से ज्यादा लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका बताई जा रही है। बादल फटने की घटना में लगभग 10 घर टूट गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, ये बादल धारचूला (Dharchula) के जुम्मा गांव (Jumma Village) में फटा है। बादल फटने से धारचूला के एनएचपीसी कॉलोनी (NHPC Colony), तपोवन में पानी भर गया है। कई आवासीय परिसर खतरे की जद में आ गए हैं। तपोवन में झील बनने से धारचूला को और खतरा हो गया है।

बादल फटने की घटना पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने दुख जताया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि पिथौरागढ़ (Pithoragarh) जनपद के जुम्मा गांव के पास भूस्खलन की वजह से 2 लोगों की दुखद मौत एवं 5 अन्य की मलबे में दबे होने की खबर है। इस विषय में जिलाधिकारी से बात कर रेस्क्यू मिशन तेज करने का निर्देश दिया है। मैं वहां फंसे लोगों की सलामती के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि बीते रविवार की सुबह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हेलीकॉप्टर से गढ़वाल मंडल के देवप्रयाग, तोता घाटी, तीनधारा, कौड़ियाला, ऋषिकेश, रानीपोखरी, नरेंद्र नगर, फकोट एवं चंबा के प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया था। जानकारी के लिए आपको बता दें कि इससे पहले बीते हफ्ते मंगलवार को खाबड़ाला गांव में सातला देवी मंदिर के पास बादल फटने से नदियों और धाराओं में बाढ़ आ गई थी। इसके कारण से बाढ़ का पानी घरों में घुस आया, बिजली के खंभे और पेड़ कई जगहों पर गिर गए और दो पहिया वाहन पानी में बह गए थे। हालांकि, तब किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई थी।

Tags

Next Story