उत्तराखंड: 22 जून तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, लोग कर सकेंगे बद्रीनाथ, केदारनाथ और गंगोत्री-यमुनोत्री की यात्रा, जानें शर्त

उत्तराखंड: 22 जून तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, लोग कर सकेंगे बद्रीनाथ, केदारनाथ और गंगोत्री-यमुनोत्री की यात्रा, जानें शर्त
X
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखंड में बीते रविवार को कोरोना वायरस के 263 नए मामले सामने आए थे और सात अन्य लोगों ने दम तोड़ दिया था।

उत्तराखंड मिनिस्टर सुबोध उनियाल ने सोमवार को जानकारी दी है कि राज्य में 15 जून से 22 जून तक के लिए कोरोना वायरस को बढ़ा दिया गया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सुबोध उनियाल ने कहा कि 15 जून से 22 जून तक के लिये कोरोना कर्फ्यू बढ़ाया गया है। कुछ बदलावों के साथ पुराने एसओपी का पालन किया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी के लोगों को अब केवल निगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट के साथ क्रमशः बद्रीनाथ, केदारनाथ और गंगोत्री-यमुनोत्री जा सकेंगे। जानकारी के लिए आपको बता दें कि उत्तराखंड में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के प्रकोप के चलते जारी कोविड-19 कर्फ्यू की समय अवधि 15 जून को समाप्त हो रही थी। इस अवधि को बढ़ाकर अब 22 जून कर दिया गया है।

ब्लैक फंगस के 6 मरीजों ने तोड़ा दम

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखंड में बीते रविवार को कोरोना वायरस के 263 नए मामले सामने आए थे और सात अन्य लोगों ने दम तोड़ दिया था। वहीं कोरोना वायरस संकट के बीच देश के अलग-अलग राज्यों में सामने आए ब्लैक फंगस के 6 मरीजों ने भी उत्तराखंड में दम तोड़ था। यहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक, ताजा मामलों को मिलाकर अब तक उत्तराखंड में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 336879 हो चुकी है। ताजा मामलों में सर्वाधिक 67 कोविड मरीज देहरादून जिले में मिले जबकि हरिद्वार में 55, नैनीताल में 23, उत्तरकाशी में 22 और टिहरी में 20 मामले सामने आए।

देश में बीते 24 घंटे में 74 हद से ज्यादा केस आये

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 70 हजार 421 मामले सामने आए हैं। वहीं 3 हजार 921 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,95,10,410 हो गयी है। जबकि अबतक इस खतरनाक वायरस से 3 लाख 74 हजार 305 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि एक दिन में 1,19,501 लोगों के अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या 2,81,62,947 हो गयी है। देश में एक्टिव मामलों की कुल संख्या 9,73,158 रह गयी है। बता दे कि देश के अलग-अलग राज्यों में भी कोरोना वायरस के मामले कम हो गए हैं।

Tags

Next Story