Uttarakhand Crisis: 3 बजे BJP विधायक दल की बैठक, त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दोबारा सीएम बनने के सवाल पर दी मीडिया में सफाई

उत्तराखंड का नया सीएम कौन होगा इसको लेकर आज ही नाम का ऐलान हो सकता है। इसी बीच 3 बजे उत्तराखंड बीजेपी विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। जिसमें नए सीएम को चुना जा सकता है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता त्रिवेंद्र सिंह रावत से दोबारा सीएम बनने के लिए पूछा गया तो उन्होंने इस सवाल पर अपनी सफाई दी है।
मीडिया से बातचीत के दौरान उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से जब दोबारा सीएम पद के लिए उनकी उम्मीदवारी के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि न तो मैं पहले दौड़ का हिस्सा था, न आज। आज बैठक में विधायक दल के नेता का चुनाव होगा।
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता त्रिवेंद्र सिंह रावत बीजापुर गेस्ट हाउस पहुंच चुके हैं। उन्होंने कहा कि विधानमंडल दल की बैठक होगी। उसमें नेता चुना जाएगा। वैसे इस रेस में कई नेताओं के नाम आगे चल रहे हैं। धन सिंह रावत, सतपाल महाराज, रेखा खंडूरी, पुष्कर सिंह धामी जैसे नेताओं का नाम रेस में हैं।
बीते शुक्रवार को त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को अपना इस्तीफा भेज दिया था। साथ ही राज्यपाल से मिलने के समय भी मांग लिया था। राजनीतिक एक्सपर्ट्स का कहना है कि त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मुख्यमंत्री बनने की रेस में शामिल हैं। हो सकता है कि वह दोबारा सीएम बन जाए। नहीं तो विधानसभा में चुने गए किसी विधायक को सीएम बनाया जाएगा क्योंकि अगले साल विधानसभा के चुनाव भी होने हैं। उत्तराखंड के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ने भी संकेत दिए है कि कोई वर्तमान विधायक ही सीएम बन सकता है। क्योंकि 6 महीने के अंदर फिर चुनाव और उसके बाद विधानसभा चुनाव एक सीएम के लिए कड़ी परीक्षा होगी। लेकिन अगर त्रिवेंद्र सिंह रावत फिर से उत्तराखंड की कमान संभालते हैं तो ये एक बड़ा ट्विस्ट होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS