उत्तराखंड और हिमाचल में लापता हुए ट्रैकर्स की मिली जानकारी, अब तक 18 डेडबॉडी बरामद... सर्च ऑपरेशन जारी

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) और उत्तराखंड (Uttarakhand) में खराब मौसम की वजह से कई ट्रैकर्स (Trackers) लापता हो गए। जिनके बारे में जानकारी मिल गई है। दोनों राज्यों में कुल मिलाकर 33 ट्रैकर्स के लापता होने की सूचना मिली थी। जिसमें उत्तराखंड में लापता हुए 11 ट्रेकर्स के एक समूह में से 7 ट्रेकर्स के शव बरामद, 2 को बचाया गया और 2 लापता हैं।
उत्तराखंड में लापता हुए ट्रैकर्स
उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि हर्सिल में लापता हुए 11 ट्रेकर्स के एक समूह में से 7 ट्रेकर्स के शव बरामद, 2 को बचाया गया और 2 लापता हैं। लमखागा दर्रे के पास लापता हुए 11 ट्रेकर्स के एक अन्य समूह के 5 और शव भी बरामद किया गया है। कपकोट में लापता एक-एक ट्रैकर को सुरक्षित लाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। इस बीच 14 अक्टूबर को उत्तरकाशी के हर्षिल से लमखागा दर्रे तक हिमालय ट्रैक पर गए 17 सदस्यीय ट्रेकिंग दल के 6 कुलियों के सुरक्षित हिमाचल प्रदेश के रानीकांडा पहुंचने की सूचना मिली है।
हिमाचल प्रदेश में लापता हुए ट्रैकर्स
जानकारी के लिए बता दें कि हिमाचल में लापता हुए टूरिस्टों, कुलियों और गाइडों समेत 17 ट्रैकर्स के समूह में से 11 लोगों की मौत हो चुकी है। भारतीय वायुसेना ने लमखागा दर्रे पर एक बड़ा सर्च ऑपरेशन जलाया है। जो अभी भी जारी है। अब तक इस ऑपरेशन के दौरान 11 शवों को बरामद किया गया है। भारी बारिश, बर्फबारी और खराब मौसम की वजह से ये दल 18 को लापता हो गया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS