Kanwar Yatra 2021: धामी सरकार का ऐलान, इस साल उत्तराखंड में नहीं होगी कांवड़ यात्रा

इस साल होने वाली कांवड़ यात्रा को उत्तराखंड सरकार ने रद्द कर दिया है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पहले ही कांवड़ यात्रा रद्द करने के संकेत दे चुके थे। उत्तराखंड में लगातार दूसरे साल कांवड़ यात्रा रद्द की गई है। जबकि यूपी सरकार ने 25 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू करने का फैसला किया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को कांवड़ यात्रा को लेकर सचिवालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अहम बैठक की। बैठक में कोविड के डेल्टा प्लस वेरिंट के सामने आने के बाद कोविड की तीसरी लहर की संभावना पर गहन चर्चा हुई। इस संबंध में विशेषज्ञों की राय पर भी विचार किया गया। सीएम ने गृह सचिव और पुलिस महानिदेशक को भी आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। आगे की कार्रवाई पड़ोसी राज्यों के अधिकारियों के समन्वय से की जाएगी।
जबकि दूसरी तरफ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने भी बीते दिन सीएम पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर अनुरोध किया कि कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए सार्वजनिक सुरक्षा के लिए इस साल कांवड़ यात्रा रद्द की जाए। महामारी की तीसरी लहर के बारे में चिकित्सा विशेषज्ञों की चेतावनियों पर मुख्यमंत्री ने पूरा ध्यान दिया है।
इस बीच, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आग्रह किया है कि इस साल कांवड़ यात्रा में कम से कम लोगों को भाग लेना चाहिए और अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह कोविड-19 प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करवाएं। यूपी सरकार ने राज्य में तीसरी लहर की चिंताओं के बावजूद 25 जुलाई से कावड़ यात्रा की अनुमति दी है। साफ कहा गया है कि अगर जरूरत पड़ी तो आरटी-पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट की अनिवार्यता को लागू किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS