उत्तराखंड चुनाव 2022: देवभूमि के युवाओं से अरविंद केजरीवाल ने किया वादा, देंगे रोजगार और बेरोजगारों को हर महीने 5000 रुपये भत्ता, पढ़ें 6 गारंटी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) उत्तराखंड (Uttarakhand) दौरे पर हैं। इस दौरान हल्द्वानी (Haldwani) में एक कार्यक्रम के दौरान एक बड़ा चुनावी वादा किया। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने उत्तराखंड के युवाओं के लिए रोजगार देने और बिजली फ्री देने का ऐलान किया है। इसके अलावा बेरोजगार लोगों को हर महीने भत्ता भी दिया जाएगा।
उत्तराखंड में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप नेता अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर हमारी सरकार यहां बनेगी। तो 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी और पुराने बिजली के बिल माफ किया जाएगा। इसके साथ ही 24 घंटे बिजली दी जाएगी। मैं जो कहता हूं वो करता हूं। हमने कहा फ्री बिजली देंगे..तो देंगे। आगे कहा कि अगर हमारी सरकार बनेगी तो उत्तराखंड के सभी बेरोजगार को रोजगार दिया जाएगा। जब तक उस बेरोजगार को रोजगार नहीं मिलता है। तब तक हर महीने सरकार उसे 5 हजार रुपये भत्ता देगी। इसके आलावा सरकारी और निजी कंपनियों में 80 फीसदी नौकरियां उत्तराखंड के नौजवानों के लिए रिजर्व होगी।
देवभूमि के युवाओं को @ArvindKejriwal की दूसरी गारंटी -
— Col Ajay Kothiyal, KC, SC, VSM (R.) (@ColAjayKothiyal) September 19, 2021
👉 हर घर रोजगार
👉 6 महीने में 1 लाख सरकारी नौकरी
👉 रोजगार मिलने तक हर माह ₹5000 भत्ता
👉 नौकरियों में उत्तराखंडियों को 80% आरक्षण
👉 पलायन और रोजगार मंत्रालय का गठन
👉 युवाओं के लिए जॉब पोर्टल #KejriwalKiRozgarGuarantee
देवभूमि के युवाओं को अरविंद केजरीवाल ने दी ये गारंटी, अगर बनीं सरकार...
1. हर घर के युवा को रोजगार
2. 6 महीने में 1 लाख सरकारी नौकरी दी जाएगी
3. रोजगार मिलने तक हर माह 5 हजार रुपये भत्ता
4. नौकरियों में उत्तराखंडियों को 80 फीसदी आरक्षण
5. पलायन और रोजगार मंत्रालय का गठन किया जाएगा
6. युवाओं के लिए जॉब पोर्टल आएगा
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS