Uttarakhand Election 2022: कांग्रेस में शामिल हुए उत्तराखंड भाजपा से निष्कासित मंत्री हरक सिंह रावत, पार्टी के सामने रखी एक शर्त

Uttarakhand Election 2022: कांग्रेस में शामिल हुए उत्तराखंड भाजपा से निष्कासित मंत्री हरक सिंह रावत, पार्टी के सामने रखी एक शर्त
X
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव (Uttarkhand Assembly Election 2022) से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पूर्व नेता हरक सिंह रावत (Harak Singh Rawat) शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। उनके साथ उनकी बहू अनुकृति गुसाई रावत ने भी कांग्रेस का दामन थाम लिया।

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव (Uttarkhand Assembly Election 2022) से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पूर्व नेता हरक सिंह रावत (Harak Singh Rawat) शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। उनके साथ उनकी बहू अनुकृति गुसाई रावत ने भी कांग्रेस का दामन थाम लिया। सूत्रों से खबर है कि इस बार का विधानसभा चुनाव हरक सिंह रावत नहीं लड़ेंगे और कांग्रेस पार्टी में बिना शर्त के शामिल हुए हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हुए हरक सिंह रावत ने बातचीत के दौरान कहा कि जब कांग्रेस 10 मार्च को पूर्ण बहुमत से जीतेगी तो यह मेरी माफी होगी। भाजपा पार्टी ने मुझे यूज एंड थ्रो माना था। मैं बहुत परेशानी में था, मैंने आखिरी पल तक अमित शाह से अपनी दोस्ती नहीं तोड़ी, जैसा कि मैंने वादा किया था। लेकिन जो उम्मीद थी, वह पूरी नहीं हुई।

दूसरी तरफ सूत्रों ने कहा कि हरक सिंह रावत केदारनाथ सीट से लड़ सकते हैं। पिछले हफ्ते बीजेपी ने हरक सिंह रावत को पार्टी से निष्कासित कर दिया था। इसके बाद रावत ने कांग्रेस से संपर्क किया। हालांकि हरीश रावत के विरोध के चलते उनकी कांग्रेस में वापसी टाल दी गई थी। लेकिन अब स्वागत के दौरान हरीश रावत ही उनका स्वागत करते हुए दिखे। उनकी बहू अनुकृति लैंसडाउन विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकती हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि कांग्रेस में शामिल होने के बाद हरक सिंह ने कहा कि उन्होंने 20 साल तक कांग्रेस के लिए लड़ाई लड़ी। हम एक बार फिर कांग्रेस को मजबूत करने के लिए साथ आए हैं। कांग्रेस में शामिल होने की कोई शर्त नहीं है। बिना शर्त शामिल हुआ हूं। टिकट को लेकर भी मना कर दिया है। इस बार पार्टी के लिए चुनाव में जमकर काम करना है और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनानी है और एक ही शर्त है कि बीजेपी को हराना है।

Tags

Next Story