Uttarakhand Election 2022: अल्मोड़ा रैली में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर कसा तंज, बोले- सब में डालो फूट और मिलकर करो लूट की नीति रही

Uttarakhand Election 2022: अल्मोड़ा रैली में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर कसा तंज, बोले- सब में डालो फूट और मिलकर करो लूट की नीति रही
X
अल्मोड़ा में पीएम नरेंद्र मोदी ने विजय संकल्प रैली को संबोधित किया। अल्मोड़ा के एचएनबी स्टेडियम में प्रधानमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यहां आकर मुझे बहुत खुशी होती है। सभी देवी देवताओं को मेरा प्रणाम।

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग का चरण शुरू हो चुका है। पहला चरण हो चुका है और अभी दूसरा चरण 14 फरवरी को होगा। इसी चरण में उत्तराखंड में भी वोटिंग होगी। उससे पहले यहां अल्मोड़ा में पीएम नरेंद्र मोदी ने विजय संकल्प रैली को संबोधित किया। अल्मोड़ा के एचएनबी स्टेडियम में प्रधानमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यहां आकर मुझे बहुत खुशी होती है। सभी देवी देवताओं को मेरा प्रणाम।

पीएम मोदी ने रैली के दौरान कहा कि मैं देखता हूं कि मतदाता अच्छे कामों को कभी नहीं भूलते। अच्छे इरादों को कभी नहीं भूलते और अच्छे इरादों वाले लोगों का साथ कभी नहीं छोड़ते हैं। जनता जनार्दन यह चुनाव भाजपा से ज्यादा लड़ रही है। उत्तर प्रदेश में पहले चरण के मतदान में बीजेपी के लिए जबरदस्त उत्साह का माहौल है।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि कल का मतदान, लोगों का उत्साह, लोगों की एकजुटता दर्शाती है कि भाजपा सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है। उत्तराखंड की जनता जानती है कि इस दशक को उत्तराखंड का उज्ज्वल दशक सिर्फ भाजपा सरकार ही बना सकती है। ऐसे में उत्तराखंड में एक बार फिर डबल इंजन की सरकार आना तय है। अब उत्तराखंड विकास के शिखर की ओर बढ़ गया है, उत्तराखंड को एक नई पहचान मिल रही है।

रैली को संबोधित करते हु पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा द्वारा जारी किया गया घोषणापत्र भी विकास की नई ऊर्जा से भरपूर है। हमारी सरकार 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास' के संकल्प के साथ काम कर रही है। लेकिन हमारा विरोध करने वालों का सूत्र है। 'सबको बांटो, मिलकर लूटो'! पूरे देश में कांग्रेस की नीति रही है। बांटो, बांटो और मिलकर लूटो। विरोधियों ने हमेशा कुमाऊं और गढ़वाल की लड़ाई आयोजित करने की कोशिश की। ताकि दोनों उस जगह को लूट सकें। जबकि डबल इंडेन की सरकार ने दोनों जगहों के लिए डबल काम करने की कोशिश की है।

आगे कहा कि हमारे लिए पूरा उत्तराखंड देवभूमि है। ये लोग टीकों के बारे में क्या कह रहे थे। वे कहते थे कि पहाड़ों पर बसे हर गांव में वैक्सीन नहीं पहुंच सकती। इन लोगों का उत्तराखंड पर इतना भरोसा है। जबकि बीजेपी यही लोग कहते थे कि पहाड़ों पर सड़क बनाना आसान नहीं है, तो यहां ऐसे ही चलना पड़ता है! लेकिन आज उत्तराखंड के चारों धामों को जोड़ने के लिए 'ऑल वेदर' रोड का काम चल रहा है। जहां वे सड़क को कठिन कहते थे, आज ट्रेन पहाड़ों पर पहुंच रही है।

Tags

Next Story