Uttarakhand Election 2022: विजय संकल्प सभा में बोले पीएम नरेंद्र मोदी, कुछ लोग यहां राज्य को बर्बाद करने के लिए हैं

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Election 2022) से ठीक पहले विजय संकल्प सभा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देवभूमि की जनता को संबोधित किया और पीएम मोदी ने कहा कि मैं उत्तराखंड में आशीर्वाद लेने 10 फरवरी को श्रीनगर पहुंचूंगा। कुछ लोग यहां राज्य को बर्बाद करने के लिए हैं, ये वही लोग हैं जिन्होंने कोविड-19 संकट के दौरान उत्तराखंड के लोगों को बसों में दिल्ली से बाहर धकेल दिया।
सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इस अमृतकाल में उत्तराखंड और देश को नई ऊंचाई पर ले जाने का अवसर मिला है इसलिए इस बार का ये चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण है। ये चुनाव इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाने में अहम भूमिका निभाएगा। ये चुनाव अगले 25 साल की बुनियाद को और मजबूत करेगा। ये चुनाव इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाने में अहम भूमिका निभाएगा। ये चुनाव, अगले 25 साल की बुनियाद को मजबूत करेगा। नींव जितनी मजबूत होती है, उतनी ही मजबूत इमारत भी बनती है।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि आजादी के बाद भी उत्तराखंड के गांव गांव में हमारी वीर माताओं ने अपनी संतानों को राष्ट्र को सौंपा। हमारी वीर बहनों ने अपनों को राष्ट्र रक्षा के लिए तिलक किया। उन सभी बलिदानों को भी देश आज श्रद्धापूर्वक स्मरण कर रहा है। आज मैं आप सबसे टेक्नोलॉजी के माध्यम से जुड़ा हूं।
आगे कहा कि लेकिन ये मेरा सौभाग्य है कि इस चुनाव के दौरान मुझे पहली बार रूबरू आकर के आप सबके दर्शन करने का मौका मिलेगा। इसलिए परसो यानि 10 फरवरी, गुरुवार को उत्तराखंड के श्रीनगर पहुंचूंगा, आपके दर्शन भी करूंगा और आपसे बातचीत भी करूंगा। कांग्रेस की नीयत और निष्ठा क्या है, इसका अनुमान इनके चुनाव कैंपेन से, इनके नारों से लगाया जा सकता है। दिल्ली में ये अनेक दशकों तक सत्ता में रहे, इनके नेता यहां सैर-सपाटे के लिए आते रहे। लेकिन तब इनको चार धाम की याद नहीं आई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS