उत्तराखंड में सियासी हलचल तेज, हाईकमान के दखल पर नरम पड़े हरीश रावत, अब ट्वीट कर कही ये बात

तेवर दिखने वाले कांग्रेस (Congress) नेता हरीश रावत (Harish Rawat) 24 घंटे के भीतर नरम हो गए हैं। आलाकमान (High Command) द्वारा तलब किए जाने के बाद उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने उन ट्वीट्स को रोज बताया है, जिसने प्रदेश की राजनीति से लेकर पार्टी मुख्यालय तक सनसनी मचा दी थी। हरीश रावत ने बुधवार शाम एक के बाद एक तीन ट्वीट किए थे, जिसमें उन्होंने राजनीति से संन्यास लेने के संकेत दिए थे।
इसके बाद रावत के बयान को आलाकमान की नाराजगी के रूप में देखा गया, जिससे भाजपा (BJP) को पार्टी के विभाजन को निशाना बनाने का मौका मिल गया। जिसके तुरंत बाद आनन-फानन में कांग्रेस आलाकमान ने रावत समेत उत्तराखंड के बड़े नेताओं को दिल्ली तलब किया है। इस बीच रावत भी कंट्रोल मोड में नजर आए।
मेरा ट्वीट रोजमर्रा जैसा ही ट्वीट है, मगर आज अखबार पढ़ने के बाद लगा कि कुछ खास है, क्योंकि भाजपा और आप पार्टी को मेरी ट्वीट को पढ़कर बड़ी मिर्ची लग गई है और इसलिये बड़े नमक-मिर्च लगाये हुये बयान दे रहे हैं।@BJP4UK @AAPUttarakhand pic.twitter.com/85HXX4Far2
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) December 23, 2021
उन्होंने ट्वीट किया, मेरा ट्वीट रोजमर्रा जैसा ही ट्वीट है, मगर आज अखबार पढ़ने के बाद लगा कि कुछ खास है, क्योंकि भाजपा और आप पार्टी को मेरी ट्वीट को पढ़कर बड़ी मिर्ची लग गई है और इसलिये बड़े नमक-मिर्च लगाये हुये बयान दे रहे हैं। इस ट्वीट में उन्होंने उत्तराखंड बीजेपी और उत्तराखंड आम आदमी पार्टी (Uttarakhand Aam Aadmi Party) को भी टैग किया है।
वही बताया जा रहा है कि रावत के साथ प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल (Ganesh Godiyal) और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह (Pritam Singh) आज शाम तक दिल्ली पहुंच जाएंगे। उत्तराखंड मामले को लेकर शुक्रवार को इन नेताओं की दिल्ली में हाईकमान के साथ बैठक हो सकती है। इस बैठक में राहुल गांधी के भी मौजूद रहने की संभावना है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS