Uttarakhand tragedy : ग्लेशियर टूटने के बाद यूपी में भी हाई अलर्ट, सीएम योगी ने देवभूमि को हरसंभव मदद का दिया भरोसा...

उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने के बाद यूपी में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। अलकनंदा और धौली गंगा के उफान पर होने के कारण रेस्क्यू टीमों को अलर्ट जारी कर दिया गया है। विशेषकर गंगा किनारे बसे क्षेत्रों में प्रशासन हाई अलर्ट पर है। बिजनौर, कन्नौज फतेहगढ़, प्रयागराज, कानपुर, मिर्ज़ापुर, गढ़मुक्तेश्वर, गाजीपुर, वाराणसी में हाई अर्लट जारी किया गया है। सीएम योगी ने उत्तराखंड सरकार को इस आपदा से निपटने के लिए हरसंभव मदद का भरोसा दिया है।
उत्तराखंड में बांध टूटने से उत्पन्न हुई परिस्थितियों के दृष्टिगत प्रदेश के सभी संबंधित विभागों व अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने तथा SDRF को राहत कार्यों हेतु तत्पर रहने को कहा है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 7, 2021
गंगा नदी के किनारे स्थित सभी जिलों के DM/SSP/SP को भी पूर्णतः सतर्क रहने हेतु निर्देशित किया है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने SDRF को भी अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि गंगा नदी पर बसे जिलों में हाई अलर्ट रखें और नदियों में जलस्तर की निगरानी रखी जाए। जहां जरा भी खतरा महसूस हो तो लोगों को तुरंत निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए। एसडीआरएफ के साथ एनडीआरएफ और पीएसी फ्लड कंपनी को भी हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS