उत्तराखंड हाईकोर्ट ने ECI से मांगा जवाब, आगामी विधानसभा चुनाव टालेंगे या नहीं

उत्तराखंड हाईकोर्ट ने ECI से मांगा जवाब, आगामी विधानसभा चुनाव टालेंगे या नहीं
X
देश में बढ़ते कोरोना के वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर उत्तराखंड हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग को बुधवार को एक नोटिस जारी किया।

देश में बढ़ते कोरोना के वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर उत्तराखंड हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग को बुधवार को एक नोटिस जारी किया। अगले साल यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में विधानसभा चुनाव होने हैं। वहीं कुछ दिन पहले ही इलाहाबाद हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग और पीएम मोदी से चुनाव टालने की अपील की थी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तराखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा ने नोटिस जारी करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के चलते विधानसभा चुनाव स्थगित करने और वर्चुअल चुनाव रैलियों के मामले में दायर याचिका के परिपेक्ष्य में हाईकोर्ट ने केंद्र, राज्य सरकार और चुनाव आयोग से 3 जनवरी तक जवाब दाखिल करने के लिए कहा है।

कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा और न्यायमूर्ति नारायण सिंह धनिक की खंडपीठ ने यह नोटिस जारी किया है। सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार और उत्तराखंड सरकार की ओर से पेश वकील को निर्देश दिया गया है। मामले में आगे की सुनवाई के लिए सोमवार 3 जनवरी को होगी और तब तक जवाब दाखिल करने के लिए कहा गया है।

बता दें कि उत्तराखंड हाईकोर्ट में सच्चिदानंद डबराल की तरफ से विधानसभा चुनाव टालने के लिए याचिका दायर की गई थी। जिसको लेकर चुनाव आयोग ने अब जवाब मांगा है। जबकि दूसरी इलाहाबाद होईकोर्ट ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर टिप्पणी की थी। होईकोर्ट ने कहा था कि चुनावी रैलियों में भीड़ को कम किया जाए और हो सकें तो चुनाव को टाला जाए। होईकोर्ट ने पीएम नरेंद्र मोदी और चुनाव आयोग से अपील की थी।

Tags

Next Story