उत्तराखंड के नए CM पुष्कर सिंह धामी ने कावड़ यात्रा को लेकर दी अहम जानकारी

देश में कोरोना वायरस महामारी के कारण बीते साल 2020 में कावड़ यात्रा को रद्द कर दिया गया था। इस साल भी कावड़ यात्रा पर संकट के बादल छाए हुए हैं। सभी लोग यह जानना चाहते हैं कि इस साल कावड़ यात्रा होगी या फिर कैंसिल कर दी जाएगी। कावड़ यात्रा 2021 को लेकर आज उत्तराखंड के नए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बयान दिया है।
प्रसिद्ध कांवड यात्रा को लेकर अहम जानकारी देते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कांवड यात्रा केवल उत्तराखंड में नहीं होती है। ये उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश और दिल्ली से भी जुड़ी है। इन राज्यों के साथ बातचीत के बाद ही कोई अंतिम फैसला लिया जाएगा।
जानकरी के लिए आपको बता दें उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार देर शाम को मुख्य सचिव एसएस संधु, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार समेत अन्य उच्चाधिकारियों के साथ एक बैठक में पड़ोसी राज्यों के साथ इस संबंध में व्यापक विचार-विमर्श कर सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए समुचित फैसला लेने के आदेश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार, हाल ही में हुई एक मीटिंग में यह राय बनी थी कि कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए फिलहाल कांवड़ यात्रा को स्थगित रखना चाहिए। इसके अलावा मीटिंग में ये सुझाव भी दिया गया था कि यदि यात्रा स्थगित होती है तो राज्य पुलिस की इजाजत से पड़ोसी राज्य टैंकरों में गंगा जल भरकर ले जा सकते हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि प्रतिवर्ष जुलाई के महीने में श्रावण का महीना आते ही कांवड़ यात्रा शुरू हो जाती है। यह यात्रा अगस्त की शुरूआत तक चलती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS