Tirath Singh Rawat Expands Cabinet: रावत कैबिनेट का हुआ विस्तार, इन नेताओं ने ली मंत्री पद की शपथ

Tirath Singh Rawat Expands Cabinet: रावत कैबिनेट का हुआ विस्तार, इन नेताओं ने ली मंत्री पद की शपथ
X
देहरादून (Dehradun) में प्रदेश के नए मुख्यमंत्री बने तीरथ सिंह रावत (CM Tirath Singh Rawat) के मंत्रिमंडल में नए 11 नेताओं आज मंत्री पद (Ministerial post) की शपथ ली। उत्तराखंड के नए सीएम तीरथ सिंह रावत अभी मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ है।

देहरादून (Dehradun) में प्रदेश के नए मुख्यमंत्री बने तीरथ सिंह रावत (CM Tirath Singh Rawat) के मंत्रिमंडल में नए 11 नेताओं ने आज मंत्री पद (Ministerial post) की शपथ ली। उत्तराखंड के नए सीएम तीरथ सिंह रावत की मंत्रिमंडल का अभी विस्तार हुआ है। जल्द ही हम विभागों का भी बंटवारा कर देंगे। 4 साल में हमारी सरकार ने जो काम किया है उसे आगे बढ़ाते हुए जनता के बीच में जाएंगे। 2022 में हम विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को दो तिहाई बहुमत से जीतेंगे।

ये बने मंत्री

इनमें बंशीधर भगत, सतपाल महाराज, हरक सिंह रावत, सुबोध उनियाल, यशपाल आर्य, धन सिंह रावत, बिशन सिंह चुफाल, अरविंद पांडेय, गणेश जोशी, रेखा आर्या और स्वामी यतीश्वरानन्द शामिल हैं। इसके अलावा बाकी पुराने ही चेहरे मंत्रीमंडल में रहेंगे। वहीं इससे पहले त्रिवेंद्र सरकार (Uttrakhand Government) में सबसे ज्यादा पावरफुल मंत्री रहे मदन कौशिश की छुट्टी हो गई है। पार्टी ने उन्‍हें प्रदेश की जिम्मेदारी सौंपी है। तीरथ सिंह रावत के कैबिनेट में शामिल हुए अरविंद पांडेय (Arvind Pandey) ने संस्कृत भाषा में मंत्री पद की शपथ ली।

अरविंड पांडेय रावत सरकार में थे शिक्षा मंत्री

गौरतलब है कि अरविंड पांडेय पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत (Former CM Trivendra Singh Rawat) के कैबिनेट में शिक्षा मंत्री तौर पर काम कर रहे थे। वहीं रावत के कैबिनेट में गणेश जोशी नए चहरे के तौर पर शामिल हुए हैं। डॉ. धन सिंह रावत, रेखा आर्य, यतीश (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री के तौर पर शामिल हुए हैं।

मदन कौशिश की छुट्टी

आपको बता दें कि छह बार के विधायक बंशीधर भगत नैनीताल (Nainital) की कालाढूंगी विधानसभा से विधायक हैं। भगत को प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाकर मदन कौशिक को प्रदेश अध्‍यक्ष का प्रभार दिया गया है। अब बंधीधर को कैबिनेट में जगह मिली है।

वहीं बिशन सिंह चुफाल पिथौरागढ़ (Pithoragarh) की डीडीहाट सीट से विधायक हैं। पांच बार के विधायक चुफाल पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व की सरकारों में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं। हालांकि पिछली त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार में चुफाल मंत्री नहीं बन पाए थे।

वर्तमान में कोटद्वार से विधायक हरक सिंह रावत साल 2017 में कांग्रेस छोड़ भाजपा (BJP) में शामिल हुए। हरक सिंह पूर्व की कांग्रेस सरकारों में भी मंत्री रहे हैं। साथ ही त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार में वन, श्रम के साथ ही आयुष विभाग के भी मंत्री (Minister) रहे।

Tags

Next Story