Uttarakhand: उत्तरकाशी के मांडो गांव में बादल फटा, तीन लोगों की मौत और कई लापता

Uttarakhand: उत्तरकाशी के मांडो गांव में बादल फटा, तीन लोगों की मौत और कई लापता
X
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (एसडीआरएफ) के टीम इंचार्ज जगदंगा प्रसाद ने कहा कि मांडो गांव में बादल फटने के बाद 4 लोग लापता हो गए हैं।

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में स्थित मांडो गांव में बीती रात बादल फटने से तबाही मच गई है। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है वह दो महिलाओं समेत चार लोगों के लापता होने की खबर सामने आई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है। और प्रशासन का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। लापता 4 लोगों में एक बच्चा भी शामिल बताया जा रहा है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (एसडीआरएफ) के टीम इंचार्ज जगदंगा प्रसाद ने कहा कि मांडो गांव में बादल फटने के बाद 4 लोग लापता हो गए हैं। जबकि 3 लोगों की मौत हो गई है। बता दें कि प्रशासन भी उत्तराखंड के रहने वाले लोगों और दूसरे राज्यों से आए पर्यटकों से मॉनसून के मौसम में नदियों के ज्यादा पास न जाने के लिए कहता रहता है।




जानकारी के लिए आपको बता देगी इन दिनों पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश हो रही है। जिसके कारण नदियां उफान पर आ गईं हैं। नदियों का जलस्तर कई फीट तक बढ़ गया है। उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों में बादल फटने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। जिसमें कई लोगों की बहुत हो चुकी है।

Tags

Next Story