Uttarakhand News: सिलक्यारा सुरंग से सुरक्षित निकले मजदूरों को AIIMS से मिली छुट्टी, घर के लिए रवाना

Silkyara Tunnel Workers discharged from AIIms: उत्तराखंड के उत्तरकाशी सिलक्यारा सुरंग से सुरक्षित बाहर निकले 41 मजदूरों को मेडिकल चेकअप के लिए बीते दिन बुधवार को उत्तराखंड सरकार ने सेना के चिनूक हेलीकॉप्टर से ऋषिकेश एम्स में पहुंचाया था। एम्स में सभी मजदूरों के स्वास्थ्य की गहन जांच और मानसिक परीक्षण करने के बाद उन्हें आज गुरुवार को एम्स से छुट्टी दे दी गई है। वे सभी अब अपने गृह की ओर रवाना हो रहे हैं। उनके राज्यों के अधिकारी अपने गृह राज्यों में उनकी वापसी की सुविधा के लिए यहां पहुंचे हैं।
स्वास्थ्य की गहन जांच के बाद मिली छुट्टी
बता दें कि डॉक्टरों की चेकअप के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। उत्तराखंड सरकार ने मजदूरों को 1-1 लाख रुपये का चेक भी दिया है। 41 मजदूरों में झारखंड के 15, उत्तर प्रदेश के 8, ओडिशा और बिहार के 5-5, पश्चिम बंगाल के 3, उत्तराखंड और असम के 2-2 और हिमाचल का 1 मजदूर है।
#WATCH | Rishikesh, Uttarakhand: Workers rescued from Silkyara Tunnel have been discharged from the hospital today and are leaving for their home states.
— ANI (@ANI) November 30, 2023
Officials from various states have reached here to facilitate their return to their home states. pic.twitter.com/6kpBnP7l0v
हेलिकॉप्टर से एम्स लाए गए थे सभी मजदूर
जानकारी के लिए बता दें कि एम्स में मजदूरों के आने से पहले तमाम व्यवस्थाएं चाक चौबंद की गई थीं। हेलीकॉप्टर जैसे ही एम्स हेलीपैड पर उतरा एम्स के सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों ने मोर्चा संभालते हुए फटाफट सभी मजदूरों को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए एंबुलेंस और व्हीलचेयर के माध्यम से वार्ड में पहुंचाया गया था। हालांकि उनके स्वास्थ्य की जांच के बाद अब उन्हें अस्पाल से छुट्टी मिल गई है। अब वे अपने घर की ओर रवाना हो रहे हैं। गौरतलब है कि लगातार 17 दिन तक लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद टनल में फंसे सभी 41 मजदूरों को बाहर निकाला गया, मजदूरों को बचाने के लिए कब-क्या और कैसे रेस्क्यू ऑपरेशन चला इसकी सारी जानकारी लिंक पर क्लिक कर पढ़िए...
ये भी पढ़ें:- Uttarakhand Tunnel Tragedy: सिलक्यारा सुरंग से बचाए गए 41 श्रमिकों का होगा मनोवैज्ञानिक मूल्यांकन, पढ़ें इसके पीछे की खास वजह
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS