Uttarkashi Tunnel Collapse: सुरंग के अंदर फंसे मजदूरों की पहली तस्वीर आई सामने, रेस्क्यू ऑपरेशन तेज

Uttarkashi Rescue Operation: 41 मजदूर 10 दिन से सुरंग में फंसे हुए हैं। 12 नवंबर की सुबह तड़के उत्तराखंड के सिल्कियारा में एक निर्माणाधीन सुरंग ढह गई। आखिरकार सोमवार को मजदूरों को गरम खाना खाने को मिला। आज, बचावकर्मी मलबे में 6 इंच चौड़ा पाइप डालने में कामयाब रहे। फिर उस पाइप के जरिए मजदूरों के लिए बोतलों में गर्म खाना भेजा जाता रहा है। साथ ही, सुरंग के अंदर फंसे मजदूरों की पहली तस्वीर सामने आई। तस्वीर में सभी मजदूर सुरक्षित नजर आ रहे हैं।
ड्रोन सर्वेक्षण हुआ फेल
मलबे और सुरंग के बीच के अंतर का अध्ययन करने के लिए सुरंग वाली जगह पर दो बार ड्रोन सर्वेक्षण का प्रयास किया गया था। लेकिन रुकावट के कारण यह मलबे के ऊपर 28 मीटर से आगे नहीं जा सका और एक ड्रोन क्षतिग्रस्त हो गया। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा तैनात एक रोबोट मलबे के कारण सुरंग की ढलान पर नहीं चढ़ सका। साथ ही, ड्रिलिंग मशीन का इस्तेमाल करके पाइप को धकेलने का काम एक साथ किया गया।
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel collapse: Rescue workers try to establish contact with the trapped workers through walkie-talkie.
— ANI (@ANI) November 21, 2023
(Video Source: District Information Officer) pic.twitter.com/eGpmAmwQep
मजदूरों तक पहुंचा खाना
इससे पहले सोमवार को, बचाव अभियान में एक बड़ी सफलता में छह इंच की वैकल्पिक पाइप सुरंग में फंसे 41 मजदूरों तक पहुंचने में कामयाब रही। अधिकारियों ने फंसे हुए मजदूरों के लिए प्लास्टिक की बोतलों में पौष्टिक खाना भी भेजा। उन्होंने अपनी पोषण संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए एक विशेष आहार योजना तैयार करने के लिए चिकित्सा विशेषज्ञों से सलाह ली। इस कठिन समय के दौरान मजदूरों को सहारा देने के लिए संतरे, केले, सेब और 'दलिया' (टूटा हुआ गेहूं) सहित खिचड़ी और फलों की आपूर्ति पाइप से की गई। खिचड़ी को प्लास्टिक की बोतलों में डालकर पाइप से नीचे भेज दिया गया।
सुरंग बनाने वाले विशेषज्ञों की एक वैश्विक टीम सोमवार को साइट पर पहुंची। इंटरनेशनल टनलिंग एंड अंडरग्राउंड स्पेस एसोसिएशन के अध्यक्ष अर्नोल्ड डिक्स ऑपरेशन की निगरानी के लिए सुरंग स्थल पर विशेषज्ञों में से थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मजदूरों को बचाने के लिए चल रहे राहत एवं बचाव अभियान के बारे में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात की।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS