Uttarkashi Tunnel Rescue: आठ मजदूर पहुंचे लखनऊ, थोड़ी देर में CM योगी करेंगे मुलाकात

Uttarkashi Tunnel Rescue: आठ मजदूर पहुंचे लखनऊ, थोड़ी देर में CM योगी करेंगे मुलाकात
X
Uttarkashi tunnel rescue : शुक्रवार की सुबह यूपी के आठ मजदूर लखनऊ पहुंचे हैं। जहां सीएम योगी आदित्यनाथ थोड़ी देर में उनसे मुलाकात करेंगे।

Uttarkashi Tunnel Rescue: उत्तरकाशी की सिलक्यारा टनल (Silkyara tunnel) से 41 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। गुरुवार को श्रषिकेश के AIIMS से सभी मजदूरों को मेडिकल जांच के बाद छुट्टी भी दे दी गई है। इसके बाद से सभी मजदूर अपने-अपने घर पहुंच रहे हैं। शुक्रवार की सुबह यूपी के आठ मजदूर लखनऊ पहुंचे हैं। जहां सीएम योगी आदित्यनाथ थोड़ी देर में उनसे मुलाकात करेंगे।

दरअसल, 12 नवंबर को उत्तराखंड की निर्माणाधीन सिलक्यारा टनल में 41 मजदूर फंस गए थे। जो अलग-अलग राज्य के रहने वाले थे। 17 दिन तक का बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर 28 नवंबर को सभी को सुरक्षित बाहर निकाला लिया गया। इसके बाद उन्हें पहले चिन्यालीसौड़ के सामुदायिक केंद्र ले जाया गया। जहां वह डॉक्टरों की निगरानी में रहे। फिर बाद में 48 घंटों तक सभी मजदूरों को श्रषिकेश AIIMS अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया। सभी पूरी तरह स्वस्थ हैं। जिसके चलते उन्हें गुरुवार को AIIMS से भी छुट्टी दे दी गई। अब सभी मजदूर अपने-अपने राज्य पहुंच रहे हैं, ताकि अपने परिवार से मिल सकें। उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सभी मजदूरों को एक-एक लाख रुपए का चेक दिया है। इसके साथ ही उन्हें 15-20 दिन की छुट्टी दी गई है। अभी सिलक्यारा टनल के काम को कुछ दिनों के लिए बंद किया गया है।



किस राज्य के हैं कितने मजदूर

झारखंड - 15

उत्तर प्रदेश- आठ

ओडिशा - 5

बिहार -5

पश्चिम बंगाल - 3

उत्तराखंड 2

असम - 2

हिमाचल - 1

ये भी पढें- Uttarakhand News: सिलक्यारा सुरंग से सुरक्षित निकले मजदूरों को AIIMS से मिली छुट्टी

Tags

Next Story