'कुछ कैमरे लगवाएं, तो साहेब के दर्शन हो जाएं', उत्तरकाशी हादसे को लेकर कांग्रेस का PM Modi पर तंज

कुछ कैमरे लगवाएं, तो साहेब के दर्शन हो जाएं, उत्तरकाशी हादसे को लेकर कांग्रेस का PM Modi पर तंज
X
Uttarakhand Tunnel Rescue: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिल्कयारा सुरंग में फंसे मजदूरों के रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर कांग्रेस ने पीएम मोदी पर तंज कसा है।

Uttarakhand Tunnel Rescue: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिल्कयारा सुरंग का 12 नवंबर को एक हिस्सा ढह गया था, जिसमें काम कर रहे 41 मजदूर फंस गए। मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से चलाया गया। कई मुश्किलों का सामना करने और 17 दिनों की कड़ी मेहनत के बाद, आज सभी मजदूर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा। इस बीच कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सुरंग के बाहर हरे झंडे के साथ फंसे हुए श्रमिकों का स्वागत किया जाएगा।

कांग्रेस पार्टी ने आज मंगलवार को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक कार्टून पोस्ट किया। कांग्रेस की इस पोस्ट में पीएम मोदी को सिल्कयारा सुरंग के बाहर हाथ में हरा झंडा लिए खड़ा दिखाया है। इसके साथ ही कांग्रेस ने इस पोस्ट में कैप्शन भी लिखा है।

कांग्रेस ने अपनी पोस्ट में पीएम मोदी का कार्टून वाला पोस्ट करके तंज कसा है। इस पोस्ट के कैप्शन में कांग्रेस ने लिखा कि कुछ कैमरा वगैरह लगवाएं, तो साहब के दर्शन हो जाएं। वहीं, कांग्रेस की इस पोस्ट पर बीजेपी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम ने कांग्रेस की इस पोस्ट को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।

बता दें कि उत्तराखंड सुरंग में बचाव अभियान पूरा हो चुका है। कड़ी मशक्कत के बाद मलबे में फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकालने अब बस कुछ समय लगेगा। एंबुलेंस पहले ही सुरंग के बाहर तैनात कर दी गई, ताकि सभी को बेहतर इलाज की सुविधा दी जा सके। रेस्क्यू के लिए अमेरिकी ऑगर मशीन का उपयोग किया गया, लेकिन गुरुवार यानी 23 नवंबर को ऑगर मशीन भी खराब हो गई थी। इसके बाद रैट होल माइनिंग के जरिए रेस्क्यू ऑपरेशन दोबारा शुरू किया गया।

यह भी पढ़ें:- Uttarkashi Tunnel Rescue: 'अपनी आंखों से नहीं देख लूं, तब तक विश्वास नहीं', पढ़ें मजदूरों के परिजनों के रिएक्शन

Tags

Next Story