Uttarkashi Tunnel Rescue: रेस्क्यू ऑपरेशन सफल, CM धामी बोले- सुरंग के बाहर बनेगा बाबा बौखनाग का मंदिर, सहयोग राशि का भी ऐलान

Uttarkashi Tunnel Rescue Live Updates: उत्तरकाशी की सिल्क्यारा टनल में 41 मजदूरों को फंसे 17 दिन हो गए है। आज रेस्क्यू ऑपरेशन अंतिम चरण में पहुंच गया है। सुरंग के अंदर ड्रिलिंग का काम पूरा हो गया है। एनडीआरएफ की टीम पाइप के जरिए मजदूरों तक पहुंच गई है। ये टीम मजदूरों को पाइप के जरिए बाहर निकालने में मदद करेगी। ऐसे में थोड़ी देर में बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। मजदूरों को सुरंग से किसी भी वक्त बाहर निकाला जा सकता है। मजदूरों को सुरंग से बाहर निकालते ही उन्हें एम्बुलेंस से अस्पताल ले लाया जाएगा। इसके लिए मौके पर कई एंबुलेंस तैनात है। सभी का उत्तराखंड के चिन्यालीसौड़ के सामुदायिक केंद्र में मेडिकल चेकअप कराया जाएगा दरअसल, यहां 12 नवंबर से 41 जिंदगियां सुरंग के अंदर फंसी हैं। अपडेट के लिए जुड़े रहे।
रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सीएम धामी ने क्या कहा
सिल्कयारा सुरंग में फंसे मजदूरों सुरक्षित बाहर निकाले जाने के बाद सीएम धामी ने मीडिया से बातचीत की है। इस दौरान सीएम धामी ने सुरंग के बाहर बौखनाग बाबा का मंदिर बनाने का ऐलान किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी मजदूरों को एक-एक लाख रुपये का चेक भी सौंपा जाएगा।
रेस्क्यू ऑपरेशन कामयाब
17 दिनों से सिल्कयारा सुरंग में फंसे मजदूरों को रेस्क्यू करने के लिए चलाया जा रहा ऑपरेशन कामयाब हो गया है। आज मंगलवार को सभी 41 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
33 मजदूरों को सुरक्षित बचाया गया
उत्तराखंड में 12 नवंबर से सिल्कयारा सुरंग के अंदर फंसे 41 मजदूरों में से 33 को सफलतापूर्वक बचा लिया गया है।
#UPDATE 33 among the 41 workers trapped inside the Silkyara tunnel in Uttarakhand since November 12 have been successfully rescued.
— ANI (@ANI) November 28, 2023
बचाए गए मजदूरों की पहली तस्वीर आई सामने
17 दिन से फंसे मजदूरों को एक-एक करके बाहर निकाला जा रहा है। सुरंग से बचाए गए मजदूरों की पहली तस्वीर सामने आई है।
सीएम धानी ने की सुंरग से बचाए गए मजदूर से बात
सिल्कयारा सुरंग में फंसे मजदूरों को बाहर निकाला जा रहा है। इस बीच सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सिल्क्यारा सुरंग के अंदर से बचाए गए मजदूरों से मुलाकात की।
Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue: CM Pushkar Singh Dhami meets the workers who have been rescued from inside the Silkyara tunnel pic.twitter.com/f4JsRKsqmJ
— ANI (@ANI) November 28, 2023
सुरंग से निकाले गए 5 मजदूर
41 मजदूरों को निकालने का काम शुरू हो गया है। 5 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। सुरंग के अंदर NDRF की 3 टीमें मौजूद हैं।
#UPDATE | Five workers among the 41 workers trapped inside the Silkyara tunnel in Uttarakhand since November 12 have been successfully rescued.
— ANI (@ANI) November 28, 2023
Currently, all the labourers are in the safety tunnel inside the Silkyara tunnel.
आखिरी चरण पर काम
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सिल्कयारा सुरंग बचाव स्थल पर पहुंचे हैं। वहीं, सुरंग में खुदाई को काम भी अंतिम चरण में चल रहा है। किसी भी वक्त मजदूरों को बाहर निकालने की प्रक्रिया को शुरू किया जा सकता है।
#WATCH | Uttarkashi tunnel rescue | Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami arrives at the site of Silkyara tunnel rescue. pic.twitter.com/qai10muAuf
— ANI (@ANI) November 28, 2023
हर एक मजदूर को निकालने में लगेंगे 3-5 मिनट
सिल्कयारा सुरंग में फंसे श्रमिकों को निकालने पर एनडीएमए के सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल सैयद अता हसनैन ने कहा कि अनुमान है कि 41 व्यक्तियों में से प्रत्येक को निकालने में 3-5 मिनट लगेंगे। पूरी निकासी में 3-4 घंटे का समय लगेगा। एनडीआरएफ की तीन टीमें निकासी को व्यवस्थित करने के लिए सुरंग में जाएंगी। एसडीआरएफ सहायता प्रदान करेगी। निकासी के समय पैरामेडिक्स भी सुरंग के अंदर मौजूद रहेंगे।
#WATCH | On evacuation of trapped workers from Silkyara tunnel, Lt Gen Syed Ata Hasnain (Retd), Member, NDMA says, "It is estimated that it will take 3-5 minutes to evacuate each of the 41 persons. The entire evacuation is expected to take 3-4 hours. Three teams of NDRF will go… pic.twitter.com/UyJvWSFRTJ
— ANI (@ANI) November 28, 2023
एनडीएमए के सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल ने जारी किया बड़ा अपडेट
एनडीएमए के सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) सैयद अता हसनैन ने रेस्क्यू आपरेशन को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है। उन्होंने कहा है कि हम सफलता के बेहद करीब हैं, लेकिन अभी तक वहां नहीं पहुंचे हैं। मैनुअल काम जारी है और हम 58 मीटर तक पहुंच गए हैं। 2 मीटर की खुदाई और बची हुई है। मलबा काट दिया गया था। सोमवार की रात से काम लगातार जारी है।
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | Lieutenant General (Retd.) Syed Ata Hasnain, Member, NDMA, says "We are near a breakthrough but not yet there. Manual work has carried on and we have reached 58 metres. The debris had been cut and the work was going on the entire… pic.twitter.com/u07ybYpjgU
— ANI (@ANI) November 28, 2023
एयरलिफ्ट के लिए मौके मौजूद है चिनूक हेलीकॉप्टर
रेस्क्यू के लिए मौके पर चिनूक हेलीकॉप्टर भी लाया गया है। इसके जरिए मजदूरों को एयरलिफ्ट भी कराई जा सकती है।
Uttarkashi tunnel rescue | Chinook helicopter present at Chinyalisaur airstrip to airlift the workers after their rescue from Silkyara tunnel. pic.twitter.com/c2MUPd0JyH
— ANI (@ANI) November 28, 2023
सिल्क्यारा टनल से बाहर आएं जनरल वीके सिंह
केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह (सेवानिवृत्त), पीएमओ के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे और पूर्व इंजीनियर-इन-चीफ और बीआरओ डीजी लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह (सेवानिवृत्त) इस समय मौके पर मौजूद हैं। कुछ समय पहले रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लेने के लिए सभी सिल्क्यारा सुरंग पहुंचे थे। अभी सभी को बाहर निकलते हुए देखा गया है।
#WATCH | Uttarkashi tunnel rescue | Union Minister General VK Singh (Retd), former advisor of PMO Bhaskar Khulbe and former Engineer-In-Chief and BRO DG Lieutenant General Harpal Singh (Retd) come out of the Silkyara tunnel.
— ANI (@ANI) November 28, 2023
Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami tweeted that the… pic.twitter.com/PonzSJanwK
चिन्यालीसौड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में की गई तैयारी
41 मजदूरों को सुरंग से निकालकर चिन्यालीसौड़ स्वास्थ्य केंद्र लाया जाएगा। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। अस्पताल में बेड लगा दिए गए हैं।
#WATCH | Uttarkashi tunnel rescue | Preparations complete at Community Health Center Chinyalisaur for the treatment of 41 workers who will be brought here after they are rescued and brought out of Silkyara tunnel. pic.twitter.com/MZJUZ8F0x8
— ANI (@ANI) November 28, 2023
सीएम ने रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर बड़ी जानकारी
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रेस्क्यू ऑपरेशन से जुड़ी बड़ी जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि श्रमिकों का बाहर निकालने के लिए टनल में पाइप लाइन डालने का काम पूरा हो चुका है। जल्द ही श्रमिक भाइयों को बाहर निकाला जाएगा।
बाबा बौख नाग जी की असीम कृपा, करोड़ों देशवासियों की प्रार्थना एवं रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे सभी बचाव दलों के अथक परिश्रम के फलस्वरूप श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए टनल में पाइप डालने का कार्य पूरा हो चुका है। शीघ्र ही सभी श्रमिक भाइयों को बाहर निकाल लिया जाएगा।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 28, 2023
सिल्क्यारा सुरंग में पहुंची एम्बुलेंस और मेडिकल टीम
थोड़ी ही देर में मजदूरों को सुरंग से बाहर निकाला जाएगा। इसके लिए एम्बुलेंस और मेडिकल टीम सिल्क्यारा सुरंग के अंदर पहुंच गई है। वहीं मौके पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और कई अन्य एजेंसियां मौके पर मौजूद हैं।
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | Several ambulances enter the Silkyara tunnel. NDRF, SDRF and several other agencies continue to be at the spot. pic.twitter.com/qwbZIjFjcj
— ANI (@ANI) November 28, 2023
शाम पांच बजे तक मिल सकता है रिजल्ट
माइक्रो टनलिंग विशेषज्ञ क्रिस कूपर का कहना है कि हम अभी भी खनन कर रहे हैं। हमें कुछ और मीटर तक जाना है। हम शाम 5 बजे तक कुछ रिजल्ट देखने की उम्मीद कर रहे हैं। 2-3 मीटर बाकी हैं।
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | Micro tunnelling expert Chris Cooper says, "...We are still mining. We have got a couple of more metres to go...We are expecting to see some results by 5 pm. 2-3 metres are left..." pic.twitter.com/cnmjzdAqoQ
— ANI (@ANI) November 28, 2023
पहाड़ी पर रोकी गई वर्टिकल ड्रिलिंग
पहाड़ी पर वर्टिकल ड्रिलिंग फिलहाल रोक दी गई है। सुरंग के अंदर मैन्युअल ड्रिलिंग सफलतापूर्वक चल रही है और यह सुनिश्चित करने के लिए कि नीचे ड्रिलिंग कार्य में कोई बाधा न आए, वर्टिकल ड्रिलिंग रोक दी गई है। इस बीच वर्टिकल ड्रिलिंग में मशीनें बदलने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
#UPDATE Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | Vertical drilling on the hill has been stopped for the time being. Manual drilling is going on successfully inside the tunnel and to ensure that there is no hindrance in the drilling work below, vertical drilling has been stopped.…
— ANI (@ANI) November 28, 2023
जल्द मिलेगी सफलता - सीएम पुष्कर सिंह धामी
सीएम पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को सिल्क्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों के रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान सीएम ने कहा कि सभी इंजीनियर, विशेषज्ञ और अन्य लोग पूरी ताकत से काम कर रहे हैं। अभी तक पाइप 52 मीटर अंदर तक चला गया है। जिस तरह से काम चल रहा है, हमें उम्मीद है कि जल्द ही कोई सफलता मिलेगी। जैसे ही पाइप अंदर जाएगा, श्रमिकों को बाहर लाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। सभी लोग ठीक हैं।
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | CM Pushkar Singh Dhami says, "All engineers, experts and others are working with all their strength. As of now, pipe has gone 52 metres in. The manner in which the work is ongoing, we hope that there will be a breakthrough very… pic.twitter.com/MNacENvwti
— ANI (@ANI) November 28, 2023
सीएम पहुंचे सिल्क्यारा सुरंग
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को सिल्कयारा सुरंग के पास पहुंच गए है। यहां सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | Chief Minister Pushkar Singh Dhami arrives at Silkyara tunnel where the operation to rescue 41 trapped workers is underway. pic.twitter.com/E2dh9PMFS4
— ANI (@ANI) November 28, 2023
वर्टिकल ड्रिलिंग से अभी तक हो चुकी है 50 मीटर खुदाई
खबरों की मानें तो मजदूरों तक सुरंग से पहुंचने के लिए करीब 86 मीटर की खुदाई की जानी है। रविवार से सुरंग की पहाड़ी के ऊपर से वर्टिकल ड्रिलिंग की जा रही है। अब तक केवल 50 मीटर की खुदाई हुई है। ऐसे में रेस्क्यू टीम को करीब 36 मीटर खुदाई और करनी है। जिसके लिए अभी समय लग सकता है।
50 मीटर तक हो चुकी है खुदाई - माइक्रो टनलिंग विशेषज्ञ
माइक्रो टनलिंग विशेषज्ञ क्रिस कूपर ने बताया कि कल रात यह बहुत अच्छा हुआ। हम 50 मीटर की खुदाई पार कर चुके हैं। अब लगभग 5-6 मीटर जाना बाकी है। कल रात रेस्क्यू टीम के सामने कोई बाधा नहीं थी। इसलिए सकारात्मक परिणाम नजर आ रहे हैं।
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | Micro tunnelling expert Chris Cooper says, "...It went very well last night. We have crossed 50 metres. It's now about 5-6 metres to go...We didn't have any obstacles last night. It is looking very positive..." pic.twitter.com/HQssam4YUs
— ANI (@ANI) November 28, 2023
मैन्युअल ड्रिलिंग करती रेस्क्यू टीम
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | Visuals from the Silkyara tunnel where the operation to rescue 41 workers is ongoing.
— ANI (@ANI) November 28, 2023
First visuals of manual drilling ongoing inside the rescue tunnel. Auger machine is being used for pushing the pipe. So far about 2 meters of… pic.twitter.com/kXNbItQSQR
ये भी पढ़ें- Cash For Query Row: 'दुबई के होटल का 5500 डॉलर बिल किसने दिया
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS