Uttarkashi Tunnel Rescue Updates: रेस्क्यू टीम से केवल 6 मीटर दूर 41 मजदूर, जानें बाहर निकालने में कितने घंटे लगेंगे ?

Uttarakhand tunnel rescue LIVE Updates: उत्तरकाशी की सिल्क्यारा सुरंग में 41 जिंदगियों को फंसे आज 12 दिन हो गए है। रेस्क्यू ऑपरेशन अंतिम चरण में पहुंच गया है। गुरुवार देर रात तक सभी मजदूरों को टनल से सुरक्षित बाहर निकाला जा सकता है। वहीं सुरंग में फंसे मजदूरों के परिजन बेसब्री से अपनों के लौटने का इंतजार कर रहे हैं। इस घटना पर पूरे देश की नजरें बनी हुई है। पीएम मोदी भी बार-बार सीएम पुष्कर धामी से फोन पर हालात का जायजा ले रहे हैं। सीएम पुष्कर धामी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।
दरअसल, सिल्क्यारा सुरंग में 12 नवंबर से मजदूर फंसे हुए हैं। खबरों की मानें, तो मजदूरों को लेकर किसी भी वक्त अच्छी खबर आ सकती है। मजदूरों को बाहर निकालने के लिए कई रेस्क्यू एजेंसिया काम कर रही है। अभी 6 मीटर पाइपलाइन बिछाने का काम बाकी है। इसके बाद पाइप के जरिए मजदूरों को बाहर निकाला जाएगा। सुरंग से बाहर आने के बाद सभी को मेडिकल चेकअप के लिए भेजा जाएगा। अधिकारियों के मुताबिक, ऑगर मशीन के किसी कठोर वस्तु से टकराने के बाद शुक्रवार को ड्रिलिंग रोक दी गई थी। ऑगर मशीन से ड्रिलिंग फिर से शुरू होने से बचाव प्रयासों में तेजी आने की उम्मीद है। अपडेट के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।
अभी 41 मजदूरों को सुरंग से बाहर निकलने में लगेगा समय
पीएमओ के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्ले का कहना है कि 14 से 15 घंटों में हम 60 मीटर खुदाई कर लेंगे। वहीं जहां मजदूर फंसे हैं। वहां पहुंचने में हमें 12 से14 घंटे का समय और लगेगा। इसके बाद श्रमिकों को इकट्ठा करने और एनडीआरएफ कर्मियों की मदद से उन्हें बाहर लाने में 2-3 घंटे और लग सकता है।
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | Former advisor to PMO, Bhaskar Khulbe says "...In the next 14-15 hours, we will be able to cross the 60-metre mark. It will take 12-14 hours more for us to reach the spot where the workers are trapped and then it can take 2-3… pic.twitter.com/8KU8XrhaY9
— ANI (@ANI) November 23, 2023
रेस्क्यू टीम से बस 6 मीटर दूर है 41 मजदूर
उत्तरकाशी सुरंग रेस्क्यू ऑपरेशन मे गुरुवार की दोपहर बड़ा अपड़ेट सामने आया है। रेस्क्यू टीम ने छह मीटर पाइप लाइन बिछाने का काम पूरा कर लिया है। ऑगर मशीन खरीब होने की वजह से 12 मीटर खुदाई का काम रूक गया था। खबरों की मानें तो ऑगर मशीन को ठीक करने के बाद काम फिर से शुरू किया गया। अब रेस्क्यू टीम सुरंग में फंसे मजदूरों से केवल 6 मीटर की दूर है। इसको लेकर NDRF की ओर से एक बयान जारी किया गया है।
सीएम पुष्कर सिंह धामी पहुंचे सिल्क्यारा सुरंग
सीएम पुष्कर सिंह धामी भी घटनास्थल पर पहुंच गए है। उन्होंने कहा कि ऑगर मशीन की मदद से 45 मीटर पाइपलाइन बिछाई गई है। बचाव कार्य अंतिम चरण में है। कुछ बाधाएं हैं, लेकिन उम्मीद है कि श्रमिकों को जल्द से जल्द बचा लिया जाएगा। बचाव के बाद की भी पूरी तैयारी कर ली गई है। एंबुलेंस और अस्पताल उनकी जांच और इलाज के लिए तैयार हैं। पीएम मोदी हर दिन रेस्क्यू पर अपडेट ले रहे हैं। उन्होंने आज भी अपडेट लिया। विशेषज्ञों की टीम मजदूरों को बचाने के लिए दिन-रात काम कर रही है।
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami says "45 metres of pipeline has been laid through auger machine. The rescue is at its final stages. There are some obstacles,. but I hope that the workers are rescued as early as possible.… pic.twitter.com/FJRkCvX8v7
— ANI (@ANI) November 23, 2023
केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह पहुंचे सिल्कयारा सुरंग
केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह (सेवानिवृत्त) सिल्कयारा सुरंग स्थल पर पहुंच गए हैं।
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | Union Minister General VK Singh (Retd) reaches the Silkyara tunnel site where the rescue operation is underway to bring out the trapped workers. pic.twitter.com/87J8fLJ59X
— ANI (@ANI) November 23, 2023
12 मीटर पाइपलाइन बिछाने का काम अभी बाकी है - उत्तरकाशी के एसपी
उत्तरकाशी के एसपी अर्पण यदुवंशी का कहना है कि बुधवार की रात ड्रिलिंग के दौरान कुछ लौह धातु आ गई थी। इसकी वजह से काम में रूकावट आ गई थी। फिलहाल, रेस्क्यू ऑपरेशन टीम ने लौहे की धातु को रास्ते से हटा दिया गया है। करीब 12 मीटर पाइपलाइन बिछाने का काम बाकी है और उम्मीद जताई जा रही है कि रेस्क्यू ऑपरेशन जल्द खत्म हो जाएगा। हमने अपनी बचाव कार्य योजना तैयार की हुई है। जैसे ही श्रमिक बाहर निकलेंगे। हम उन्हें बेहतरीन उपचार देंगे।
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel incident | Uttarkashi SP Arpan Yaduvanshi says, "During drilling last night, some iron metal had come in, due to which the work was hampered. The iron metal has been removed from the way. The work of laying approximately 12 metres of… pic.twitter.com/o8NuSAwmu4
— ANI (@ANI) November 23, 2023
अंतर्राष्ट्रीय टनलिंग विशेषज्ञ भी पहुंचे सिल्क्यारा सुरंग के पास
अंतर्राष्ट्रीय टनलिंग विशेषज्ञ, अर्नोल्ड डिक्स भी सिल्क्यारा सुरंग स्थल पर पहुंच गए हैं। उन्होंने बताया कि इस समय, ऐसा लगता है जैसे हम सामने के दरवाजे पर हैं और हम उस पर दस्तक दे रहे हैं। हम जानते हैं कि लोग दूसरी तरफ हैं। मैं देखने जा रहा हूं और देखूंगा कि क्या हो रहा है।
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | International Tunneling Expert, Arnold Dix reaches the Silkyara tunnel site where the rescue operation is underway to bring out the trapped workers.
— ANI (@ANI) November 23, 2023
Arnold Dix says "At the moment, it's like we are there at the front door and we… pic.twitter.com/eBrhdk4LGP
बस थोड़ा काम और बचा है - उत्तरकाशी के डीएम अभिषेक रूहेला
उत्तरकाशी के डीएम अभिषेक रूहेला ने रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अधिकांश दूरी तय कर ली गई है और अब बस थोड़ा काम बाकी रह गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी टीम लगातार उन तकनीकी समस्याओं को दूर करने की कोशिश कर रही हैं। जिनका हम सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम विशेषज्ञों और कुशल व्यक्तियों से सलाह ले रहे हैं, जिनमें से कुछ को मौके पर भी बुलाया गया है। हालांकि, रेस्क्यू कब खत्म होगा यह कहना संभव नहीं है। लेकिन काम लगातार जारी है और इसकी निगरानी राज्य और केंद्र सरकार द्वारा की जा रही है। हमें भारत सरकार से हर संभव मदद मिल रही है।
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | Uttarkashi DM Abhishek Ruhela says "We have covered a majority of the distance and there is little work left. Our teams are continuously trying to overcome the technical problems that we are facing. We are taking advice from… pic.twitter.com/HsriUXif0W
— ANI (@ANI) November 23, 2023
रूड़की से घटनास्थल पर पहुंचे वैज्ञानिक
रूड़की के मुख्य वैज्ञानिक और सुरंग विशेषज्ञ आरडी द्विवेदी भी सिल्कयारा सुरंग के पास पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि सीआईएमएफआर रूड़की से कुल तीन लोग यहां आए हैं। हम सुरंग बनाने के विशेषज्ञ हैं और हम यहां चल रहे बचाव अभियान का अपडेट लेने के लिए यहां आए हैं।
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | Chief Scientist and tunnel expert from Roorkee, RD Dwivedi reaches the Silkyara tunnel site where the rescue operation is underway to bring out the trapped workers.
— ANI (@ANI) November 23, 2023
RD Dwivedi says "A total of three people have come here from… pic.twitter.com/Q17hy9Jbau
दिल्ली से उत्तरकाशी पहुंचे वेल्डिंग विशेषज्ञ
दिल्ली से घटना स्थल पर वेल्डिंग विशेषज्ञ भी पहुंच गए है। वेल्डर राधे रमन दुबे का कहना है कि हम यहां सुरंग के अंदर एमएस पाइप को वेल्ड करने के लिए आए हैं। उनके साथ पांच वेल्डर और आए हैं। सभी मिलकर वेल्डिंग मशीनों की मदद से यह काम करेंगे।
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | On welding experts from Delhi arrived at the incident site, welder Radhe Raman Dubey; says, "We are here to weld MS pipe inside the tunnel. Five welders have come here for the same...We'll do it with the help of welding machines" pic.twitter.com/b1NncG2fc4
— ANI (@ANI) November 23, 2023
घटनास्थल पर पहुंचे डीएम
उत्तरकाशी के डीएम अभिषेक रुहेला घटनास्थल पर पहुंचे है। जहां 41 मजदूरों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | Uttarkashi DM Abhishek Ruhela arrives at the site where efforts are underway to rescue the 41 trapped workers pic.twitter.com/jKjIKCKWSM
— ANI (@ANI) November 23, 2023
सिल्कयारा सुरंग से 41 मजदूरों को बाहर निकालने के लिए चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन
सिल्कयारा सुरंग से मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू टीम लगातार खुदाई कर रही है। अब मजदूरों तक पहुंचने में अब सिर्फ 6 से 8 मीटर का दायरा बाकी है।
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | Rescue operation underway at the Silkyara tunnel to rescue the 41 trapped workers pic.twitter.com/kJMIu1fuuG
— ANI (@ANI) November 23, 2023
1-2 घंटे में बाहर आ सकते हैं मजदूर
रेस्क्यू ऑपरेशन टीम के सदस्य गिरीश सिंह रावत का कहना है कि रेस्क्यू ऑपरेशन आखिरी चरण में पहुंच गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि अगले 1-2 घंटे में नतीजे आ जाएंगे। मजदूरों को बाहर निकालने के लिए पाइप डाले जा रहे है।
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | Girish Singh Rawat, one of the members of the rescue operation team says, " Rescue operation is almost in the last stage, I hope the result will come in 1-2 hours...pipeline is being inserted to take out the workers...the steel… pic.twitter.com/Wp9EL5yZ5n
— ANI (@ANI) November 22, 2023
ये भी पढ़ें- राजस्थान पर 'राज' करने के लिए पाताल तक गिर गए 'माननीय', किसी ने विरोधी को जेबकतरा कहा, किसी ने दूल्हा बताकर कसा तंज
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS