Uttarkashi Tunnel Rescue Live: 13 दिन से सुरंग के अंदर फंसे हैं 41 मजदूर, जानें कहां तक पहुंचा रेस्क्यू ऑपरेशन

Uttarakhand Tunnel Rescue live Update उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन अंतिम चरण में है। गुरुवार को ऑगर ड्रिलिंग मशीन में तकनीकी खराबी आने की वजह से एक बार फिर रुक गया था। मशीन को ठीक करने का काम किया जा रहा है। जल्द ही फिल्म से काम शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है। पिछले 13 दिन से 41 जिंदगियां सुरंग के अंदर फंसी हुई है। हालांकि, अभी तक एनडीआरएफ और रेस्क्यू एजेंसियों को कोई बड़ी सफलता नहीं मिल पाई है।
दरअसल, उत्तरकाशी की सुरंग में 12 नवंबर से 41 मजदूर फंसे हुए है। मजदूरों को टनल से सुरक्षित बाहर निकालने के लिए कई रेस्क्यू एजेंसियां काम कर रही है। आज मजदूरों को सुरंग में फंसे 13 दिन हो गए है। मजदूरों को बाहर निकालने के लिए ऑगन ड्रिलिंग मशीन से खुदाई की जा रही है। कई बार खुदाई के दौरान कुछ ऐसी कठोर धातु आ जाती है। जिसकी वजह से मशीन में तकनीकी खराबी आ जाती है और यह रेस्क्यू ऑपरेशन बीच में ही रूक जाता है। गुरुवार को मजदूरों को बाहर निकालने की पूरी उम्मीद जताई जा रही थी। लेकिन, तकनीकी खराबी के चलते फिर से यह काम रोकना पड़ा। लाइव अपडेट के लिए यहां जुड़े रहे।
यहां जानें अभी कितना बचा है काम
-ऑगर ड्रिलिंग मशीन से कुल 60 मीटर तक खुदाई करनी है।
-पहले 45 मीटर की खुदाई करने के बाद ड्रिलिंग का काम रुका गया था।
-अब तक ऑगर मशीन की मदद से 46.8 मीटर की ड्रिलिंग की जा चुकी है।
- रेस्क्यू टीम को सुरंग में मजदूरों तक पहुंचने के लिए 13.2 मीटर की ड्रिलिंग करनी है।
ऐसे बाहर निकाले जाएंगे सुरंग से मजदूर
शुक्रवार को एनडीआरएफ की टीम ने एक मॉक ड्रिल की है। जिसके जरिए दिखाया गया है कि होरिजेंटल पाइप के दूसरी तरफ पहुंचने पर सिल्क्यारा सुरंग के अंदर फंसे मजदूरों को कैसे बाहर निकाला जाएगा। इसके लिए पहिएदार स्ट्रेचर का इस्तेमाल किया जाएगा।
#WATCH | | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue: NDRF demonstrates the movement of wheeled stretchers through the pipeline, for the rescue of 41 workers trapped inside the Silkyara Tunnel once the horizontal pipe reaches the other side. pic.twitter.com/mQcvtmYjnk
— ANI (@ANI) November 24, 2023
जल्द शुरू होगा रेस्क्यू ऑपरेशन
उत्तराखंड रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर एक बयान जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि कंक्रीट को तेजी से सख्त करने के लिए एक्सेलेरेटिंग एजेंट का प्रयोग करके ऑगर मशीन के प्लेटफॉर्म को मजबूत किया जाता है। मुड़े हुए पाइप को काटने के लिए वेल्डर की टीम पाइप के अंदर गई है। मुड़े हुए पाइप को काटने का काम जारी है। इसके तुरंत बाद ऑगर मशीन से फिर काम शुरू किया जाएगा।
Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | Platform for Auger Machine is strengthened using accelerating agent for rapid hardening of concrete. Welder’s team has gone inside the pipe for cutting of bent pipe. Cutting of bent pipe is ongoing. Auger reassembly will start shortly… pic.twitter.com/cpforwjnUD
— ANI (@ANI) November 24, 2023
11 बजे से शुरू हो सकता है ड्रिलिंग का काम
अभी उत्तरकाशी रेस्क्यू ऑपरेशन में बड़ा अपडेट सामने आया है। पीएमओ के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे का कहना है कि उम्मीद की जा रही है कि सुबह 11 से 11:30 बजे तक ड्रिलिंग फिर से शुरू कर दी जाएगी। ग्राउंड पेनेट्रेशन रडार से अध्ययन किया गया है। जिससे पता चला है कि अगले 5 मीटर में कोई धातु संबंधी बाधा नहीं है। इसलिए काम तेजी से होने की उम्मीद है।
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | Former advisor to PMO, Bhaskar Khulbe says, "We hope that we will start the drilling by 11-11:30 am. Ground penetration radar study has shown that there is no metallic obstruction in the next 5 metres," pic.twitter.com/pKVUq5k2QU
— ANI (@ANI) November 24, 2023
अभी तक हो चुकी है 46.8 मीटर तक की खुदाई
ऑगर ड्रिलिंग मशीन में तकनीकी खराबी आने से अभी तक काम रुका हुआ है अब तक, रेस्क्यू टीम सिल्कयारा सुरंग में 46.8 मीटर तक ड्रिल कर चुके हैं।
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | Latest visuals from outside the tunnel
— ANI (@ANI) November 24, 2023
Drilling work was halted yesterday after a technical snag in the Auger drilling machine. Till now, rescuers have drilled up to 46.8 meters in the Silkyara tunnel pic.twitter.com/OVpFR5og7R
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी किया था घटनास्थल का दौरा
गुरुवार को उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी घटनास्थल पर पहुंचे थे। उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया और सुरंग में फंसे मजदूरों से बात भी की। सीएम को भी पूरी उम्मीद थी कि मजदूर गुरुवार देर रात तक बाहर आ जाएंगे। लेकिन, ऐसा हो ना सका। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि शुक्रवार को फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू होगा और जल्द ही उन्हें बाहर निकाल लिया जाएगा।
दिल्ली से उत्तराखंड पहुंची है सात विशेषज्ञों की टीम
रेस्क्यू ऑपरेशन को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए दिल्ली से सात विशेषज्ञों की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची है। एनडीआरएफ के महानिदेशक अतुल करवाल का कहना है कि पहले 6 मीटर का पाइप डाला जा चुका है, जबकि उसी लंबाई के अगले पाइप की ड्रिलिंग के लिए वेल्डिंग का काम चल रहा है।
ये भी पढ़ें- 'पनौती' और 'जेबकतरे' वाले बयान पर राहुल गांधी की बढ़ी मुश्किलें, चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS