Uttarakhand Tunnel Update : 7 दिन से उत्तरकाशी टनल में फंसे 41 मजदूर, राहत-बचाव का काम बंद, भगवान का भी लिया जा रहा सहारा

Uttarakhand Tunnel Update: उत्तरकाशी टनल हादसे में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। यहां सुरंग के अंदर 40 नहीं बल्कि 41 मजदूर फंसे हुए हैं। आज यानी 18 नवंबर को मजदूरों को टनल में फंसे सात दिन हो गए हैं, उन्हें बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन भी बंद है। हालांकि, अभी तक रेस्क्यू टीम को कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी है। कहा जा रहा है पाइप के माध्यम से अंदर फंसे मजदूरों से लगातार बात की जा रही है। वो सभी ठीक हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने वाली टीम का कहना है कि शुक्रवार शाम को उत्तरकाशी में ढही निर्माणाधीन सुरंग से 24 मीटर मलबा हटाने में सफल रहे हैं। यहां 41 टनल के अंदर फंसे हुए है। वहीं अधिकारियों का कहना है कि 60 मीटर मलबे के पीछे फंसे श्रमिकों को पाइप के माध्यम से सप्लाई की जा रही है और उनके साथ लगातार बातचीत हो रही है।
दोबारा शुरू नहीं हुआ राहत-बचाव का काम
शुक्रवार दोपहर को ड्रिलिंग मशीन पर मलबा गिरने से ऑपरेशन रुकने के बाद शाम चार बजे से बचाव कार्य दोबारा शुरू नहीं हुआ है। मशीन को तेज गति से मलबे में ड्रिलिंग करनी थी, लेकिन यह अपेक्षा से धीमी रही। अमेरिकी बरमा मशीन के साथ तकनीकी समस्याओं की खबरों के बीच, बचाव अभियान के लिए "बैकअप" के रूप में 25 टन की अमेरिकी निर्मित मशीन के समान उपकरण भी इंदौर से लाए जा रहे थे। एक विशेष टीम अब क्षैतिज ड्रिलिंग सफल नहीं होने पर सुरंग के ऊपरी हिस्से से ऊर्ध्वाधर ड्रिलिंग की संभावना देख रही है।
उत्तरकाशी में सुरंग में ड्रिलिंग का काम रूका
सुरंग बनाने वाली कंपनी एनएचआईडीसीएल के निदेशक अंशू मनीष खुल्को ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि फिलहाल सुरंग में ड्रिलिंग का काम रुका हुआ है। जब उनसे पूछा गया कि क्या मशीन खराब होने की वजह से ड्रिलिंग का काम रुका है, तो उन्होंने कहा कि मशीन में कोई खराबी नहीं है।
#WATCH | Uttarakhand: Uttarkashi tunnel rescue | Morning visuals from the spot; relief and rescue work halted at Silkyara Tunnel
— ANI (@ANI) November 18, 2023
Speaking to ANI Anshu Manish Khulko, Director of the tunnel-making company NHIDCL, said that at present the drilling work in the tunnel has stopped.… pic.twitter.com/ZhNAsdAtRX
सुरंग के बाहर बनाया गया मंदिर
उत्तरकाशी सुरंग में फंसे हुए पीड़ितों को बचाने के लिए मुख्य द्वार पर एक मंदिर बनाया गया है। यहां पुजारी मजदूरों के सुरक्षित बाहर आने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। अब विज्ञान के साथ-साथ भगवान का भी सहारा लिया जा रहा है।
#WATCH | Uttarakhand: Uttarkashi tunnel rescue operation | A temple has been built at the main entrance of the tunnel to pray for the stranded victims pic.twitter.com/avPwTeJQ4z
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 18, 2023
ये भी पढ़ें- ChatGPT की कंपनी OpenAI ने सीईओ सैम ऑल्टमैन को किया बर्खास्त
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS