देश में जारी वैक्सीनेशन का अभियान, डॉ. हर्षवर्धन समेत कई मंत्रियों ने लगवाया कोविड-19 का टीका

देश में जारी वैक्सीनेशन का अभियान, डॉ. हर्षवर्धन समेत कई मंत्रियों ने लगवाया कोविड-19 का टीका
X
देश की राजधानी दिल्ली में हार्ट एंड लंग इंस्टीट्यूट में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने भी कोरोना का टीका लगवाया है। वहीं केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी. किशन रेड्डी ने हैदराबाद के गांधी अस्पताल में कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज ली है।

भारत में कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीनेशन का कार्य जारी है। आज कोरोना टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण का दूसरा दिन है। दूसरे दिन केंद्र सरकार के कई मंत्रियों ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली है।

देश की राजधानी दिल्ली में हार्ट एंड लंग इंस्टीट्यूट में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने भी कोरोना का टीका लगवाया है। वहीं केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी. किशन रेड्डी ने हैदराबाद के गांधी अस्पताल में कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज ली है।

इनके अलावा केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने उत्तर प्रदेश के रामपुर में कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज ली। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद फारूक अब्दुल्ला ने कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक ली।

1 मार्च को 4 लाख से ज्यादा लोगों की दी गई वैक्सीन

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक पूरे देश भर में 1,47,28,569 कोरोना वैक्सीन की डोज़ दी गई हैं। आज के दिन यानी 1 मार्च को 4,27,072 कोरोना वैक्सीन की डोज़ दी गई है।

पहले चरण में पीएम मोदी ने लगवाई वैक्सीन

जानकारी के लिए आपको बता दें कि देश में एक मार्च को शुरू हुए वैक्सीनेश के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली एम्स में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली। इसके बाद पीएम मोदी ने लोगों से भी वैक्सीन लगवाने की अपील की। पीएम मोदी के बाद आज (मंगलवार) को कई केंद्रीय मंत्री ने कोरोना की पहली डोज ली है।

Tags

Next Story