Corona Vaccine: देशभर में आज से 12-14 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण शुरू

कोरोना वायरस (Corona Virus) को पूरी तरह से मात देने के लिए आज (16 मार्च) से देश भर में 12 से 14 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों और 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए कोविड-19 टीकाकरण (Vaccination) शुरू हो गया है। 60 प्लस आयु के सभी लोग को प्रिकॉशन डोज दी जा रही है। बेंगलुरु में एक टीकाकरण केंद्र पर बच्चे राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ के सुधाकर और शिक्षा मंत्री बीसी नागेश की मौजूदगी में कोरोना वैक्सीन लगवा रहे हैं।
हम जल्द से जल्द टीकाकरण कराएंगे
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ के सुधाकरी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि हर कोई 12-14 साल की उम्र के बीच अपने बच्चों का टीकाकरण कराने का इंतजार कर रहा था। माता-पिता और बच्चे बहुत खुश हैं। कर्नाटक में हमने इस आयु वर्ग के लगभग 20 लाख बच्चों की पहचान की है। हमने आज से शुरुआत की है, हम जल्द से जल्द टीकाकरण करना चाहेंगे।
Karnataka | #COVID19 vaccination for children in the age group of 12-14 yrs & for everyone above 60 yrs of age begins today, across the country. Visuals from a vaccination centre in Bengaluru; state's Health Minister Dr K Sudhakar & Education Minister BC Nagesh are present here. pic.twitter.com/53Rw0B1hwZ
— ANI (@ANI) March 16, 2022
बच्चों ने कहा सभी एहतियात के तौर पर टीका लगवा रहे हैं
गुजरात में भी 12-14 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों और 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए वैक्सीन की डोज दी जा रही है। तनु, शुभम और प्रिया ने कहा कि हर कोई जो पात्र है उसे टीका लगवाना चाहिए। हम पीएम मोदी को धन्यवाद देते हैं। हम सभी एहतियात के तौर पर टीका लगवा रहे हैं।
डॉ मनसुख मंडाविया ने 14 मार्च को किया था ये ट्वीट
14 मार्च को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा था कि बच्चे सुरक्षित तो देश सुरक्षित! मुझे बताते हुए खुशी है की 16 मार्च से 12 से 13 व 13 से 14 आयुवर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण शुरू हो रहा है। साथ ही 60 प्लस आयु के सभी लोग अब प्रिकॉशन डोज लगवा पाएंगे। मेरा बच्चों के परिजनों व 60+ आयुवर्ग के लोगों से आग्रह है की वैक्सीन जरूर लगवाएं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS