Coronavirus: स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंजूर की NEGVAC की सिफारिश, अब कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों को इतने महीने में लगेगी वैक्सीन

देश में फैली कोरोना की दूसरी लहर के बीच वैक्सीनेशन को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से नई गाइडलाइंस को जारी कर दिया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने वैक्सीन को लेकर उन सिफारिशों को मंजूरी दी है जिसमें कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों के लिए वैक्सीन लगाने की समय सीमा तय करने की मांग की थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वैक्सीन को लेकर National Expert Group on Vaccine Administration for COVID-19 (NEGVAC) की उन सिफारिशों को मंजूरी दे दी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने वैक्सीन को लेकर NEGVAC की उन सिफारिशों को मंजूरी दे दी, जिसमें कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों के लिए तीन महीने के बाद वैक्सीन लगाने की अनुमति दी है। वहीं स्तनपान कराने वाली महिलाओं को वैक्सीन लगाने की अनुमति शामिल है।
कोरोना से ठीक होने के 3 महीने बाद लगेगी वैक्सीन
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि वैक्सीन प्रशासन पर राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह की नई सिफारिशों को स्वीकार कर लिया गया है और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को सूचित कर दिया गया है। नई सिफारिशों के अनुसार, कोविड से रिकवर होने के 3 महीने बाद तक वैक्सीनेशन नहीं कराने की सलाह दी गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि अब से पहली डोस लेने के बाद अगर संक्रमित होते हैं, तो दूसरी डोस कोविड से रिकवरी के 3 महीने बाद दिया जाएगा। अस्पताल में भर्ती हुए लोग जो किसी अन्य गंभीर बीमारी से ग्रस्त है। उन्हें भी वैक्सीनेशन के लिए 4-8 सप्ताह तक इंतजार करना होगा। कोरोना वैक्सीन की डोज लेने गए लोगों का एंटीजन टेस्ट करने से भी मना किया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS