वेलेंटाइन डे को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हुई ये कंफ्यूज कर देने वाली तस्वीर, आपको भी सोचने पर कर देगी मजबूर

वैलेंटाइन डे सीजन शुरू होने वाला है, हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 14 फरवरी को दुनिया भर में वैलेंटाइन डे मनाया जाएगा। वैलेंटाइन डे पर सभी लोग एक दूसरे को मैसेज के जरिए भी फोटो आदि शेयर करते हैं। वैलेंटाइन डे 2020 पर एक फोटो वायरल हो रही है जिसको सॉल्व करने की चुनौती दी जा रही है। वायरल फोटो में छोटे छोटे सैंकड़ो भालू बने हुए हैं।
इस वायरल फोटो में दो रंग के भालू बने हुए हैं लेकिन पहली नजर में इस फोटो में कोई भी भालू नहीं नजर आएगा। यूजर्स इस फोटो को देखकर काफी देर में भालू ढूंढ पा रहे हैं लेकिन क्विज टेडी बियर ढूंढने का नहीं है। आइए जानते हैं इस वायरल फोटो में यूजर्स से क्या पूछा जा रहा है।
हाथ में दिल लिए खड़ा टेडी बियर क्विज (Valentine Day Photo)
इस फोटो में यूजर्स से यह पूछा जा रहा है कि हाथ में दिल लिए खड़े भालू को ढूंढिए। बेहद आसान दिख रहे इस वायरल फोटो को देखने के बाद यूजर्स के दिमाग की डबल कसरत हो रही है। यूजर्स को दिल लिए खड़े टेडी बियर को ढूंढने में काफी वक्त भी लग रहा है। दरअसल सारे एक जैसे टेडी बियर बने होने की वजह से यूजर्स के सामने दिल वाले टेडी बियर को ढूंढने में काफी समय लग रहा है।
इस वायरल फोटो में नीचे की तरह अंत वो टेडी बियर है जिसके हाथ में दिल है। इसी दिल को ढूंढने की चुनौती इस वायरल फोटो में हैं। इस वैलेंटाइन डे सीजन के मौके पर आप भी इस वायरल फोटो को अपने दोस्तों संग शेयर करे और उन्हें भी यह दिल लिए खड़े टेडी बियर को ढूंढने वाली चुनौती दें।
14 फरवरी 2020 वैलेंटाइन डे (Valentine Day)
14 फरवरी 2020 को वैलेंटाइन डे मनाया जाएगा। प्रत्येक वर्ष ही 14 फरवरी को यह वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। यह दिन शादीशुदा जोड़े और कपल्स के लिए स्पेशल तौर पर होता है। वैलेंटाइन दिन से पहले कई डे आते हैं जिन्हे शादीशुदा जोड़ा या कपल्स सेलिब्रेट करते हैं, जिनमे रॉस डे, प्रॉमिस डे, किस डे, टेडी डे आदि होते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS