Gujarat: लगातार दूसरे दिन हादसे का शिकार हुई वंदे भारत एक्सप्रेस, सामने आया रेल मंत्री का ये बड़ा बयान

Gujarat: लगातार दूसरे दिन हादसे का शिकार हुई वंदे भारत एक्सप्रेस, सामने आया रेल मंत्री का ये बड़ा बयान
X
वंदे भारत एक्सप्रेस (vande bharat express) एक फिर से टकराने की खबर सामने आई हैं। ये हादसा गुजरात (gujarat) के आणंद स्टेशन (anand station) के पास शुक्रवार को एक गाय से टकराने से हुआ, जिससे ट्रेन का अगला हिस्सा मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हो गया।

भारत की सबसे तेज रफ़्तार वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (vande bharat express) एक फिर से टकराने की खबर सामने आई हैं। ये हादसा गुजरात (gujarat) के आणंद स्टेशन (anand station) के पास शुक्रवार को एक गाय से टकराने से हुआ, जिससे ट्रेन का अगला हिस्सा मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हो गया। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। वहीं घटना को लेकर रेलवे (indian railways) की ओर से मवेशियों के मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

रेलवे के मुताबिक घटना वडोदरा डिवीजन के आणंद के पास दोपहर करीब 3:44 बजे हुई। यहां अचानक एक गाय आ गई और ट्रेन से टकरा गई। ट्रेन गांधीनगर से मुंबई जा रही थी। हादसे के बाद करीब 10 मिनट तक ट्रेन को रोक कर रखा गया। बताया जा रहा है कि ट्रेन को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। आगे के कोच यानी ड्राइवर कोच के आगे के हिस्से में सिर्फ मामूली डेंट आया हैं।

ट्रेन सुचारू रूप से चल रही है। वही रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे अधिनिय 1989 की धारा 147 के तहत मामला दर्ज किया गया है, जो रेलवे के किसी भी हिस्से में अनधिकृत प्रवेश और उसकी संपत्ति के दुरुपयोग से संबंधित है। वहीं इन हादसों पर रेल मंत्री का स्पष्टीकरण भी आया है।

गुजरात के आणंद में बोलते हुए, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (railway minister ashwini vaishnav) ने कहा कि पटरियों पर मवेशियों के साथ टकराव अपरिहार्य है और सेमी-हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन को डिजाइन करते समय इसे ध्यान में रखा गया है। आपको बता दें कि इससे पहले गुरुवार को भी तेज रफ्तार ट्रेन वंदे भारत हादसे का शिकार हो गई थी। मुंबई से अहमदाबाद आ रही यह ट्रेन वटवा और मणिनगर स्टेशनों के पास जानवरों के झुंड से टकरा गई। हादसे के दौरान वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (vande bharat train) का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था।

Tags

Next Story