CAA Protest: वाराणसी से सीएम योगी का फरमान, अफवाह फैलाने वालों को लेकर दिया बड़ा बयान

संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता पंजी (एनआरसी) को लेकर उत्तर प्रदेश में बन रहे माहौल को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ी चेतावनी दी है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सीएए और एनआरसी को लेकर अफवाह फैलाने वालों में डर पैदा करने वाली कार्रवाई के पुलिस को आदेश दे दिए हैं। वाराणसी के सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा है।
सीएम ने कहा कि सीएए एनआरसी के बाद एनपीआर के बारे में अफवाह फैलाने वालों पर तेजी से कार्रवाई हो, जो लोग अफवाह फैसला रहे हैं, चाहे वो सोशल मीडिया हो या फिर फोन के जरिए।
बैठक के दौरान सीएम ने कहा कि वाराणसी में अराजकता को फैलाने का प्रयास करने वाले अराजक तत्वों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाए। योगी ने सीएए, एनआरसी और एनपीआर के सम्बन्ध में प्रबुद्धजनों के साथ बैठक कर इसके विषय में चर्चा कर लोगों को वास्तविकता से अवगत कराने के निर्देश दिए।
इसके अलावा उन्होंने महत्वपूर्ण स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने के भी निर्देश दिए ताकि अपराधों पर अंकुश लगे। मुख्यमंत्री ने पुलिस गश्त बढ़ाने, पर्यटन पुलिस सक्रिय रखने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि वाराणसी में बड़ी संख्या में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पर्यटक आते हैं, इसलिए यहां का माहौल अच्छा होना चाहिए। उन्होंने अवैध वसूली की शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS