Kashi Vishwanath Temple Corridor: पीएम मोदी काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का करेंगे लोकार्पण, ये है दो दिनों का पूरा कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) सोमवार को वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर (Kashi Vishwanath Corridor in Varanasi) को लोगों को समर्पित करेंगे। ये एक बड़ी परियोजना है, जो शहर में पर्यटन को बड़े पैमाने पर बढ़ावा देगी। पीएम के कार्यक्रम से पहले यहां पर पुलिस और प्रशासन में तैयारियों को पूरा जायजा लिया। पीएम मोदी यहां दो दिनों के दौरे पर आने वाले हैं। दशाश्वमेध घाट के पास ऐतिहासिक काशी विश्वनाथ मंदिर के आसपास के अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे का उद्घाटन अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले हो रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी सोमवार को वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन करने जा रहे हैं। कॉरिडोर के साथ-साथ पीएम मोदी कई अन्य धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम को देखते हुए यातायात पुलिस ने शहर की कई सड़कों पर यातायात व सामान्य वाहनों के रूट बदल दिए हैं। साथ ही वाहनों की पार्किंग भी तय की गई है। पुलिस आयुक्त वाराणसी ने कल पीएम मोदी के कार्यक्रम से पहले बल की ब्रीफिंग और रिहर्सल की।
13 और 14 दिसंबर को पीएम मोदी वाराणसी दौरे पर हैं....
पहले दिन का कार्यक्रम
1. 13 दिसंबर को पीएम मोदी सुबह 11 बजे बनारस के एयरपोर्ट पर पहुचेंगे।
2. बनारस आते ही पीएम मोदी काल भैरव मंदिर के दर्शन करेंगे।
3. भैरव के दर्शन करने के बाद पीएम मोदी खिरकिया घाट रवाना होंगे।
4. घाट पर पीएम मोदी क्रूज के जरिए दोपहर 1.30 बजे कॉरिडोर में एंट्री करेंगे।
5. बाबा के दर्शन के बाद दोपहर 2 बजे के करीब पीएम मोदी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे।
6. शाम को गंगा आरती में शामिल होंगे।
7. आरती के बाद प्रधानमंत्री बरेका वापस जाएंगे।
14 दिसंबर का पीएम मोदी का कार्यक्रम
1. मुख्यमंत्री योगी के साथ दूसरे दिन का कार्यक्रम होगा।
2. वसुबह 9:30 बजे काशी वाराणसी महानगर और भाजपा संगठन के जिला पदाधिकारियों के साथ बैठक में शामिल होंगे।
3. इसके बाद पीएम मोदी एक सम्मेलन में शामिल होंगे। जो बरका प्रशासनिक भवन में सुबह 10 बजे के करीब होगा।
4. ढाई बजे सम्मेलन से निकलने के बाद प्रधानमंत्री दोपहर तीन बजे स्वर्वेद मंदिर के दर्शन करेंगे। स्वरवेद मंदिर में 98वीं जयंती पर इस कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसके बाद पीएम मोदी दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS