राजस्थान में बीजेपी की जीत के बाद जेपी नड्डा से मिलेंगी वसुंधरा राजे, शाम 5 बजे का मिला समय

Vasundhara Raje delhi meeting: भाजपा ने राजस्थान में विधानसभा चुनाव में प्रचंड़ जीत के बाद भी अभी तक सीएम फेस के नाम की घोषणा नहीं की है। यही वजह है कि सभी के मन में सवाल है कि राजस्थान का सीएम कौन बनेगा?। इन्हीं अटकलों के बीच बीजेपी की दिग्गज नेता और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे बुधवार की देर रात दिल्ली पहुंची हैं। खबरों की मानें तो वसुंधरा राजे ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने का समय मांगा है और वे गुरुवार शाम करीब पांच बजे उनसे बैठक करेंगी।
दरअसल, वसुंधरा राजे दो बार राजस्थान की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं। वह सीएम पद के दावेदारों में से एक हैं। वसुंधरा राजे ने दिल्ली आने से पहले सोमवार और मंगलवार को अपने आवास पर 60 से ज्यादा नवनिर्वाचित भाजपा विधायकों से मुलातात की थी। इसके बाद ही वह दिल्ली आई हैं। खबरों की मानें तो, वहीं विधायकों ने इसे शिष्टाचार मुलाकात बताया है। उनका कहना कि अगर पार्टी नेतृत्व उन्हें राज्य में शीर्ष पद के लिए चुनता है तो वे राजे का समर्थन करेंगे। खबर है कि गुरुवार शाम पांच बजे वसुंधरा राजे जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगी।
ये है राजस्थान ने सीएम पद के दावेदार
वसुंधरा राजे ने राजस्थान की झालरापाटन सीट से विधानसभा चुनाव जीता है। राजे के अलावा केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और अर्जुन मेघवाल, बीजेपी सांसद बाबा बालकनाथ और दीया कुमारी ने भी विधानसभा चुनाव जीता है। ये सभी मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में से हैं। हालांकि, चर्चा वसुंधरा राजे और महंत बाबा बालकनाथ को लेकर ज्यादा हो रही है।
दो बार सीएम रह चुकी हैं वसुंधरा राजे
बता दें कि वसुंधरा राजे भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं। वह 2003 से 2008 और 2013 से 2018 तक दो बार राजस्थान की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं।
#WATCH | Former Rajasthan CM and BJP leader Vasundhara Raje leaves for Delhi from Jaipur airport. pic.twitter.com/SviAdgBiz5
— ANI (@ANI) December 6, 2023
ये भी पढ़ें- BJP ने बुलाई संसदीय बोर्ड की अहम बैठक, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के CM पर होगा फैसला!
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS