Rajasthan: जब वसुंधरा राजे के हाथ में थी राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा के नाम वाली पर्ची, तो ऐसा था रिएक्शन

Rajasthan: जब वसुंधरा राजे के हाथ में थी राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा के नाम वाली पर्ची, तो ऐसा था रिएक्शन
X
Rajasthan New CM: बीजेपी ने राजस्थान में भजनलाल शर्मा को नया मुख्यमंत्री चुना है। बीजेपी की तरफ से विधायक दल की बैठक के बाद इसका ऐलान किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने नाम की जब वसुंधरा ने पर्ची खोली... तो उनके चेहरे के हावभाव बदल गए।

Rajasthan New CM: बीजेपी ने राजस्थान में भजनलाल शर्मा को नया मुख्यमंत्री (Rajasthan New Chief Minister) चुना है। बीजेपी (BJP) की तरफ से विधायक दल की बैठक के बाद इसका ऐलान किया गया। इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे थे। वहीं, इस दौरान जब मुख्यमंत्री की रेस में सबसे आगे चल रही वसुंधरा राजे के हाथ में राज्य के मुखिया के नाम पर्ची थी, जिसमें उन्हें लग रहा था कि उन्हीं का नाम होगा।

दरअसल, आज मंगलवार को राजस्थान बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई। इस बैठक में राजनाथ सिंह के साथ बीजेपी के बाकी केंद्रीय पर्यवेक्षक और वसुंधरा राजे भी मौजूद रहे। इस दौरान वसुंधरा के हाथ में मोबाइल के साथ एक पर्ची भी थी। फिर सभी कुर्सी पर बैठे और वसुंधरा की राजनाथ सिंह के साथ कुछ बातचीत भी हुई। ऐसे में राजनाथ के हावभाव से उन्हें लग रहा था उन्होंने सीएम के लिए हां कर दी है, लेकिन जब वसुंधरा ने पर्ची खोली... तो उनके चेहरे के हावभाव बदल गए। उस पर्ची में मुख्यमंत्री के लिए भजनलाल शर्मा का लिखा था।

दरअसल, विधायक दल की बैठक से पहले आज राजनाथ सिंह के साथ वसुंधरा राजे की बातचीत भी हुई थी। इससे पहले भी वसुंधरा राजे दिल्ली के दौरे पर रही थी और उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत तमाम नेताओं के साथ मुलाकात भी की थी।

राजस्थान में भजनलाल शर्मा को बनाया मुखिया

बीजेपी ने राजस्थान में भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनाने की घोषणा की। राज्य में 89 प्रतिशत हिंदू आबादी है, जिसमें अनुसूचित जाति की जनसंख्या 18 प्रतिशत और अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या 13 प्रतिशत के करीब है। वहीं, ब्राह्मणों की जनसंख्या सात प्रतिशत के करीब है। ऐसे में बीजेपी ने भजनलाल शर्मा को मुखिया बनाकर ब्राह्मण वोटर्स को साधने की कोशिश की है। जिसका फायदा आने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मिले।

यह भी पढ़ें :- Lok Sabha Election: आदिवासी, ओबीसी और ब्राह्मण... मिशन 2024 के लिए बीजेपी ने खेला बड़ा दांव

Tags

Next Story