Veer Bal Diwas 2022: पीएम मोदी ने 3000 बच्चों के मार्च-पास्ट को दिखाएंगे हरी झंडी, यहां पढ़ें भाषण में क्या बोले...

राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए। यहां लगभग 3 हजार बच्चों द्वारा मार्च-पास्ट को पीएम मोदी ने झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में मौजूद लोगों को पीएम मोदी ने संबोधित किया और कहा कि हमने हमेशा क्रूरता का जवाब वीरता से दिया।
ये हैं पीएम मोदी के भाषण से जुड़े 3 अहम बिंदू
पीएम मोदी ने सोमवार को कहा कि यदि भारत को सफलता के शिखर पर ले जाना है, तो उसे अतीत की संकीर्ण दृष्टि से मुक्त होना होगा। 10वें सिख गुरु गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों की शहादत की याद में पहली बार वीर बाल दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि उनके बलिदान और उनकी महान शौर्य गाथा को इतिहास में भुला दिया गया है। लेकिन अब नया भारत दशकों पहले की गई एक पुरानी गलती को सुधार रहा है।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि दुर्भाग्य से इतिहास के नाम पर हमें वे मनगढ़ंत बातें बताई और सिखाई जाती हैं। जो हमारे भीतर हीन भावना पैदा करती हैं। इसके बावजूद हमारे समाज और हमारी परंपराओं ने इन गौरव को जीवित रखा। उन्होंने कहा कि अगर हमें भविष्य में भारत को सफलता के शिखर पर ले जाना है। तो हमें अतीत के संकीर्ण विचारों से मुक्त होना होगा। इसलिए देश ने आजादी के 'अमृत काल' में 'गुलामी की मानसिकता से मुक्ति' की सांस ली है।
पीएम मोदी ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि युवा अपने साहस से समय की धारा को हमेशा के लिए बदल देते हैं और इसी संकल्प के साथ आज का भारत। युवा पीढ़ी भी देश को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए निकल पड़ी है। मोदी ने कहा कि सिख गुरु परंपरा न केवल एक आस्था और आध्यात्मिक परंपरा है। बल्कि एक भारत, श्रेष्ठ भारत के विचार के पीछे प्रेरणा भी है। इससे पहले प्रधानमंत्री ने लगभग 300 बच्चों द्वारा किए गए शब्द कीर्तन में भाग लिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS