Veer Savarkar: देवेंद्र फडणवीस ने राहुल गांधी को दिया जवाब, गांधीजी का जिक्र करते हुए दो चिटि्ठयां सोशल मीडिया पर की पोस्ट

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Maharashtra Deputy CM Devendra Fadnavis) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के उस बयान के बाद सोशल मीडिया पर दो चिटि्ठयां पोस्ट की हैं। जिसमें उन्होंने वीर सावरकर (Veer Savarkar) को अंग्रेजों का सर्वेंट बताया था। राहुल गांधी के बयान पर फडणवीस ने जवाब देते हुए दावा किया है कि ये चिटि्ठयां महात्मा गांधी ने अंग्रेजों को भेजी थी।
इन दो चिट्ठियों एक लॉर्ड चेम्सफोर्ड और दूसरी ड्यूक ऑफ कनॉट को भेजी थीं। इन दोनों में उन्होंने लिखा था कि 'योर एक्सिलेंस ओबीडिएंट सर्वेंट एमके गांधी' और दूसरी चिट्ठी के आखिरी में लिखा था 'योर रॉयल हाइनेस फेथफुल सर्वेंट एमके गांधी'। राहुल गांधी के इस बयान का महाराष्ट्र में जमकर विरोध भी हो रहा है। एमवीए के नेता भी राहुल गांधी के बयान का जमकर विरोध कर रहे हैं।
क्या है राहुल गांधी का बयान
गांधी ने ब्रिटिश सरकार को लिखा एक पत्र दिखाया और पढ़ा। जिसमें कहा गया था कि वह (सावरकर) औपनिवेशिक शासकों के सेवक बनना चाहते थे। लेटर का हवाला देते हुए कांग्रेस सांसद ने कहा कि सावरकर ने पत्र में लिखा था कि मैं आपका सबसे आज्ञाकारी सेवक बना रहना चाहता हूं, क्योंकि वह ब्रिटिश शासकों से डर गए थे। बीते दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा स्वतंत्रता सेनानी वीडी सावरकर उर्फ वीर सावरकर (Veer Savarkar) पर लगाए गए आरोपों को लेकर एक बार फिर सियासत गरमा गई। वीर सावरकर के पोते रंजीत सावरकर राहुल गांधी के बयान से नाराज हैं। उन्होंने वीर सावरकर का अपमान करने के आरोप में मुंबई के शिवाजी पार्क थाने में राहुल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की बात कही है.... राहुल गांधी के वीर सावरकर पर आरोपों का सच, महात्मा गांधी के कहने पर लिखी थी चिट्ठी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS