Veer Savarkar Jayanti 2019: पीएम मोदी और कैप्टन अभिमन्यू समेत तमाम नेताओं ने किया याद, शेयर किया ये वीडियो

अंग्रेजी हुकुमत की नींव हिलाने वाले भारतीय क्रांतिकारी, स्वाधीनता संग्राम के तेजस्वी सेनानी, महान क्रान्तिकारी, प्रखर वक्ता तथा दूरदर्शी राजनेता विनायक दामोदर सावरकर की आज 136वीं जयंती मनाई जा रही है। आज संसद भवन में उनको तमाम नेताओं द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।
वीर सावरकर की जयंति के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम योगी, शिवराज सिंह चौहान, अमित शाह और हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यू समेत भाजपा के दमाम नेताओं ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैडल पर एक वीडियो शेयर किया है। पीएम मोदी ने लिखा कि वीर सावरकर को उनकी जयंती पर हम सबका नमन है। वो एक मजबूत भारत के लिए साहस, देशभक्ति और असीम प्रतिबद्धता का प्रतीक रहे। सावरकर ने कई लोगों को खुद को राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित करने के लिए प्रेरित किया। वीडियो में उन्होंने सावरकर के व्यक्तित्व की एक छोटी सी झलक दिखाई गई है।
We bow to Veer Savarkar on his Jayanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 28, 2019
Veer Savarkar epitomises courage, patriotism and unflinching commitment to a strong India.
He inspired many people to devote themselves towards nation building. pic.twitter.com/k1rmFHz250
वहीं हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यू ने ट्वीट कर लिखा कि महान क्रान्तिकारी, चिन्तक एवं ओजस्वी वक्ता वीर सावरकर जी की जयंती पर सादर श्रद्धांजलि।
महान क्रान्तिकारी, चिन्तक एवं ओजस्वी वक्ता वीर सावरकर जी की जयंती पर सादर श्रद्धांजलि. #VeerSavarkar pic.twitter.com/5FdSFtXWLt
— Captain Abhimanyu (@CaptAbhimanyu) May 28, 2019
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि वीर सावरकर जी एक महान क्रांतिकारी, चिंतक, दूरदर्शी व ऐसे अद्वितीय राजनेता थे। जिन्होंने करोड़ों लोगों के हृदय में उत्कृष्ट राष्ट्रभक्ति का दीप प्रज्ज्वलित किया। ऐसे प्रखर राष्ट्रभक्त, महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और अनुकरणीय युगदृष्टा की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।
वीर सावरकर जी एक महान क्रांतिकारी, चिंतक, दूरदर्शी व ऐसे अद्वितीय राजनेता थे जिन्होंने करोड़ों लोगों के हृदय में उत्कृष्ट राष्ट्रभक्ति का दीप प्रज्ज्वलित किया।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 28, 2019
ऐसे प्रखर राष्ट्रभक्त, महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और अनुकरणीय युगदृष्टा की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।
राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया ने लिखा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी सेनानी एवं प्रखर राष्ट्रवादी नेता विनायक दामोदर 'वीर' सावरकर जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। देश की आजादी व समाज सुधार के लिए वीर सावरकर जी ने अभूतपूर्व योगदान देकर भारत के इतिहास में अपना नाम अमर कर दिया है।
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि "कर्तव्य की निष्ठा संकटों को झेलने में, दुःख उठाने में और जीवनभर संघर्ष करने में ही समाविष्ट है। यश-अपयश तो मात्र योगायोग की बातें हैं। स्वाधीनता संग्राम के तेजस्वी सेनानी, महान क्रान्तिकारी, प्रखर वक्ता तथा दूरदर्शी राजनेता स्व. वीर सावरकर को जयंती पर कोटि-कोटि नमन।
"कर्तव्य की निष्ठा संकटों को झेलने में, दुःख उठाने में और जीवनभर संघर्ष करने में ही समाविष्ट है। यश-अपयश तो मात्र योगायोग की बातें हैं।"
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 28, 2019
स्वाधीनता संग्राम के तेजस्वी सेनानी, महान क्रान्तिकारी, प्रखर वक्ता तथा दूरदर्शी राजनेता स्व. वीर सावरकर को जयंती पर कोटि-कोटि नमन।
दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने लिखा कि माँ भारती के वीर सपूत, श्री विनायक दामोदर सावरकर जी की जयंती पर उन्हें कोटि कोटि नमन। वहीं गिरिराज सिंह ने भी ट्वीट कर कहा कि वीर सावरकर जी की जन्म जयंती पर हम सब उन्हें नमन करते हैं।
इनके अलावा भारतीय जनता पार्टी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से सावरकर की जयंति पर याद करते हुए लिखा कि मां भारती के वीर सपूत, प्रखर राष्ट्रवादी नेता, ओजस्वी वक्ता व समर्पित समाज सुधारक विनायक दामोदार सावरकर की जयंती पर शत्-शत् नमन।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS