Vegetable Price Hike: महंगाई पर राहुल गांधी का मोदी सरकार पर तंज, यूपी-दिल्ली और हरियाणा में महंगी हुई सब्जियां, ये चल रहा भाव

देश में लगातार महंगाई आसमान छू रही है। जहां पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस और सीएनजी पीएनजी (Petrol, Diesel, LPG and CNG PNG Price Hike) के बढ़े दामों के बीच अब कई राज्यों में सब्जियों और फलों के दाम भी बढ़ (Vegetable Price Hike) गए हैं। बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) ने केंद्र की मोदी सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने एक ट्वीट में आर्टिकल शेयर किया है।
राहुल गांधी ने महंगाई को लेकर ट्वीट कर लिखा कि सबका विनाश, महंगाई का विकास! #TaxExtortion... एक न्यूज का आर्टिकल भी राहुल गांधी ने शेयर किया है। जिसमें हैडिंग दी गई है कि अगर सरकार टैक्स नहीं बढ़ाती तो देश में पेट्रोल 66 रुपये लीटर और डीजल 55 रुपये लीटर मिलता।
सबका विनाश
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 17, 2021
महंगाई का विकास!#TaxExtortion pic.twitter.com/NU8nyZDzXX
जबकि वहीं दूसरी तरफ सब्जियों के दामों में भी बढ़ोतरी हो रही है। दिल्ली की गाजीपुर मंडी में एक विक्रेता ने बताया कि होलसेल में टमाटर 60 रुपये किलो बिक रहा है। एक तरफ बारिश की वजह से सप्लाई पर असर पड़ रहा है तो वहीं पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों की वजह भी है सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी। उत्तर प्रदेश के कानपुर में सब्ज़ियों के दामों में बढ़ोतरी हुई है। एक महिला ग्राहक में बातचीत के दौरान बताया कि सब्जियां पहले से काफी महंगी हो गई हैं। तोरई, भिंडी, आलू, प्याज और सभी सब्जियों के दाम पहले से ज़्यादा बढ़ गए हैं।
जानकारी के मुताबिक, हरियाणा की कई मंडियों में भी फलों और सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। सब्जी, दाल और फल सभी महंगे हो गए हैं। टमाटर का भाव 70 रुपये किलो हो गया है। तो प्याज 50 रुपये हो गई है। अदर 80 रुपये और लहसुन और मटर 100 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रहा है। आने वाले दिनों में भी इसमें राहत नहीं मिलने की उम्मीद है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS