राजस्थान: दिग्गज गुर्जर नेता किरोड़ी सिंह बैंसला का निधन, जानें इनके बारे में

राजस्थान (Rajasthan) के दिग्गज गुर्जर नेता किरोड़ी सिंह बैंसला (Kirori Singh Bainsla) का बीती रात निधन हो गया है। बैंसला काफी समय से बीमार चल रहे थे और उनका मणिपाल अस्पताल (Manipal Hospital) में इलाज चल रहा था। इससे पहले गुर्जर नेता (Gujjar leader) किरोड़ी सिंह बैंसला दो बार कोरोना संक्रमित हो चुके थे। जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। किरोड़ी सिंह बैंसला के निधन पर कई बड़ी हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है।
राजस्थान के करौली जिले के मुंडिया गांव में जन्में किरोड़ी सिंह बैंसला का इतना दबदबा था कि उनके एक इशारे पर पूरा राजस्थान थम जाता था। गुर्जर समुदाय से ताल्लुक रखने वाले बैंसला ने अपने करियर की शुरुआत बतौर शिक्षक की थी। बैंसला के पिता जी फौज में थे, जिस वजह से वे भी सेना में भर्ती हो गए और राजपूताना राइफल्स के सिपाही बन गए।
सिपाही से सेना में अपना सफर शुरू करने वाले बैंसला कर्नल रैंक तक पहुंचे थे
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, किरोड़ी सिंह बैंसला ने 1962 के दौरान भारत-चीन और 1965 के समय भारत-पाकिस्तान युद्ध में बहादुरी दिखाई थी। बताया जाता है कि उनके जूनियर साथी उन्हें 'इंडियन रैंबो' कहकर बुलाते थे। सिपाही से सेना में अपना सफर शुरू करने वाले बैंसला कर्नल रैंक तक पहुंचे थे।
बता दें कि किरोड़ी सिंह बैंसला राजस्थान में गुर्जर आंदोलन के काफी बड़ा चेहरा थे। किरोड़ी सिंह बैंसला के नेतृत्व में साल 2007 में गुर्जरों को आरक्षण दिलाने के लिए बड़ा आंदोलन किया गया था। किरोड़ी सिंह बैंसला गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के चीफ भी थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS