बाबुल सुप्रीयो, ममता बनर्जी समेत ये दिग्गज नेता पश्चिमी बंगाल में हार गए चुनाव

बाबुल सुप्रीयो, ममता बनर्जी समेत ये दिग्गज नेता पश्चिमी बंगाल में हार गए चुनाव
X
पश्चिमी बंगाल के विधानसभा चुनाव में कई दिग्गजों को हार का सामना करना पड़ा है। ममता बनर्जी के अलावा भाजपा सासंद बाबुल सुप्रीयो भी चुनाव हार गए हैं।

कोलकाता में टालीगंज सीट से टीएमसी उम्मीदवार अरुप विश्वास ने जीत दर्ज की है। विश्वास ने अपने प्रतिद्वंदी भाजपा के दिग्गज उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो को हराया। उल्लेखनीय है कि बाबु सुप्रियो आसनसोल से भाजपा के सांसद हैं और केंद्र में मंत्री भी है।

भाजपा की लॉकेट चटर्जी भी हार गई

वहीं हुगली जिले की चुचुड़ा सीट से भाजपा की उम्मीदवार लाकेट चटर्जी अपने प्रतिद्वंदी टीएमसी के असित मजुमदार से चुनाव हार गई है। लाकेट चटर्जी भी हुगली सीट से भाजपा की सांसद है। इसके ्लावा चापदानी सीट से कांग्रेस के दिग्गज नेता अब्दुल मन्नान चुनाव हार गए हैं। माकपा के दिग्गज नेता मोहम्मद सलीम चंडीतला से चुनाव हार गए हैं। जादवपुर सीट से माकपा के दिग्गज नेता सुजन चक्रवर्ती चुनाव हार गए हैं

Tags

Next Story