उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कंबोडिया के पीएम हुन सेन से की मुलाकात, संबंध मजबूत करने पर हुई चर्चा

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कंबोडिया के पीएम हुन सेन से की मुलाकात, संबंध मजबूत करने पर हुई चर्चा
X
भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (VP Jagdeep Dhankhad) ने ASEAN शिखर सम्मेलन (ASEAN Summit) में हिस्सा लिया और कंबोडिया के प्रधानमंत्री हुन सेन (Combodia PM Hun Sun) से मुलाकात की। पढ़िये किन मुद्दों पर हुई चर्चा...

भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (VP Jagdeep Dhankhad) ने ASEAN शिखर सम्मेलन (ASEAN Summit) में हिस्सा लिया और कंबोडिया के प्रधानमंत्री हुन सेन (Combodia PM Hun Sun) से मुलाकात की। दोनों ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की। इस दौरान मानव संसाधन, डी-माइनिंग और विकास परियोजनाओं जैसे क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच संबंध को गहरा बनाने पर भी मंथन हुआ।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ASEAN-India ने कंप्रिहेंसिव स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप पर संयुक्त बयान जारी किया। बयान के मुताबिक भारत-प्रशांत क्षेत्र में क्षेत्रीय वास्तुकला के विकास में आसियान की अहम भूमिका और मौजूदा आसियान के नेतृत्व वाले मैकेनिज्म से को-आर्डिनेशन महत्वपूर्ण है। बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने इंडो-पैसिफिक (AOIP) पर आसियान आउटलुक और इंडो-पैसिफिक ओशन इनिशिएटिव (IPOI) पर शांति और सहयोग बनाए रखने पर विचार किया।

इसके अलावा, समुद्री सुरक्षा, समुद्री डकैती और जहाजों के खिलाफ सशस्त्र डकैती, समुद्री सुरक्षा, खोज और राहत-बचाव, आपदा प्रबंधन और आपातकालीन जैसे समुद्री सहयोग में सुधार करने के लिए प्रतिबद्धता जताई। मनी लॉन्ड्रिंग, साइबर क्राइम, ड्रग्स और मानव तस्करी, और हथियारों की तस्करी सहित आतंकवाद और अंतरराष्ट्रीय अपराधों के खिलाफ सहयोग जैसे मुद्दों पर चर्चा की।

इस दौरान डिजिटल परिवर्तन, डिजिटल व्यापार, डिजिटल कौशल और नवाचार की आवश्यकता पर जो दिया गया। साथ ही, हैकथॉन में क्षेत्रीय क्षमता-निर्माण गतिविधियों की एक श्रृंखला के माध्यम से डिजिटल अर्थव्यवस्था पर सहयोग की आवश्यकता के महत्व पर विचार रखा गया। बता दें कि यह पार्टनरशिप 19वें ASEAN- भारत शिखर सम्मेलन के अवसर पर तीन दशकों के संवाद संबंध का जश्न मनाने के लिए आयोजित की गई थी।

Tags

Next Story