उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने की देशभर के छात्रों से अपील, मोबाइल में समय बर्बाद ना करें यह काम करें

कोरोना वायरस जैसे महामारी के बीच देश में लॉक डाउन है और इस दौरान देश के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने देशभर के छात्रों से अपील की है। सोमवार को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर लिखा कि प्यारे विद्यार्थियों... सारा दिन मोबाइल में मत लगे रहो लॉक डाउन के इस समय का सदुपयोग करिए अपने घरों में है तो व्यायाम करिए और एक नई भाषा सीखिए।
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने ट्वीट कर लिखा की प्यारे विद्यार्थियो, सारा दिन मोबाइल में ही मत लगे रहो। लॉकडाउन के इस समय का सदुपयोग करो, व्यायाम करो और एक नई भाषा सीखो।
प्यारे विद्यार्थियो,
— Vice President of India (@VPSecretariat) April 13, 2020
सारा दिन मोबाइल में ही मत लगे रहो।
लॉकडाउन के इस समय का सदुपयोग करो, व्यायाम करो और एक नई भाषा सीखो।
कोरोना वायरस को लेकर लगे लॉक डाउन को बढ़ाए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को देश को संबोधित करेंगे। जिसमें लॉक डाउन को किस प्लान के तहत बढ़ाया जाएगा और किस तरह से किसानों को और कुछ उद्योगों को काम करने की छूट दी जाएगी। इसको लेकर कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार एक ब्लूप्रिंट के तहत दूसरा लॉक डाउन बढ़ाएगी। जिसमें रेड, ऑरेंज और ग्रीन के तहत लॉक डाउन को बांटा जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS