Kargil Vijay Diwas : विक्की कौशल की फिल्म Uri The Surgical Strike कारगिल विजय दिवस के मौके पर फिर से मचाएगी धमाल

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) अभिनीत फिल्म 'उरी द सर्जिकल स्ट्राइक' (Uri: The Surgical Strike) जुलाई में सिनेमाघरों में लौटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह फिल्म 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) के मौके पर प्रदर्शित होगी। 'उरी द सर्जिकल स्ट्राइक' (Uri The Surgical Strike) एक वॉर-ड्रामा फिल्म है, जो सितंबर 2016 में नियंत्रण रेखा के पार पाकिस्तानी सीमा में घुसकर भारतीय सेना द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है।
उसी साल के शुरू में जम्मू कश्मीर के उरी में भारतीय सेना के कैंप पर हुए आतंकवादी हमले में कई जवान शहीद हो गए थे। बाद में भारतीय सेना ने इसका बदला लिया था। फिल्म इसी पर आधारित है, उरी द सर्जिकल स्ट्राइक में विक्की कौशल ने मेजर विहान सिंह शेरगिल की भूमिका निभाई थी, जो सर्जिकल स्ट्राइक मिशन के प्रमुख थे। आदित्य धर के निर्देशन में बनी यह फिल्म साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बनकर उभरी।
देश के प्रति गर्व की भावना पैदा करने के लिए बनाया फिल्म
फिल्म निर्माता रॉनी स्क्रूवाला ने एक रिपोर्ट में कहा था कि फिल्म हर भारतीय के दिल में गर्व की भावना पैदा करने और हमारे राष्ट्र के लिए सशस्त्र बलों की अविश्वसनीय योगदान को उजागर करने के लिए बनाया गया है। मैं इस फिल्म का हिस्सा बनने के लिए खुद को बेहद सम्मानित महसूस करता हूं, कारगिल विजय दिवस के मौके पर देश के 500 सिनेमाघरों में फिल्म 'उरी द सर्जिकल स्ट्राइक' दिखाया जाएगा।
फिल्म की कैचलाइन हाउज द जोश से जुड़े दिलचस्प किस्से
उरी द सर्जिकल स्ट्राइक इस साल की सबसे हीट फिल्म साबित हुई थी। फिल्म की एक दिलचस्प कैच लाइन थी "हाउज़ द जोश?" जो सोशल मीडिया पर महीनों छाया रहा। फिल्म में यह जान फूंकने का काम किया था, पाकिस्तानी आतंकवादियों को मारने के बाद जवानों में जोश जगाते विकी कौशल बेहद गर्मजोशी के साथ जब बोलते हैं "हाउज़ द जोश?" तो पूरा सिनेमाहॉल तालियों और वाहवाही गूंज जाता है। जवाब में भारतीय सेना के कमांडो बोलते हैं 'हाई सर!'
इस बारे में निर्देशक आदित्य कहते हैं कि म्यांमार में जब शूट हो रहा था उस दौरान हाउज द जोश का एक सीन रिकॉर्ड किया जा रहा था, कैमरा रोल होने के 2 मिनट बाद विकी मेरे पास आए और बोले की इस कैच लाइन को बदल दिया जाए क्योंकि इसमें कहीं भी फील नहीं आ रही है। हालांकि मुझे बहुत पसंद था, विकी के हाउज द जोश वाले सीन की शूटिंग के दौरान विकी द्वारा बोला गया कैचलाइन सुनने के बाद हमारी टीम के 30 लोगों के रौंगटे खड़े हो गए थे। वहीं से इसे फिल्म में प्रमुखता से लिया गया।
विक्की कौशल की सबसे हीट फिल्म
विक्की कौशल को कई फिल्मों और वेब सीरिज के लिए सराहा गया है, उन्होंने पिछले साल संजू और मनमर्जियां में अभिनय किया था, उरी द सर्जिकल स्ट्राइक ने उन्हें बड़े कलाकारों के दर्जे में पहुंचा दिया। विकी कौशल फिलहाल करन जौहर की फिल्म 'भूत पार्ट-1 द हॉन्टेड शीप' (Bhoot - Part One: The Haunted Ship) में काम कर रहे हैं। जिसमें वे रणवीर सिंह, करीना कपूर, आलिया भट्ट के साथ अन्य दिग्गज अभिनेताओं के साथ दिखाई देंगे। वे एक और फिल्म में काम कर रहे हैं जिसका नाम अश्वत्थामा है, जो एक एक्शन आधारित सुपरहीरो फिल्म है जिसे आधुनिक दुनिया के समय को दिखाएगा। इसका निर्देशन भी उरी के निर्देशक आदित्य करेंगे।
बता दें कि 1971 में भारत और पाकिस्तान की लड़ाई के हीरो रहे चीफ मार्शल सैम मानेकशॉ की बायोपिक में विक्की कौशल नजर आने वाले हैं। फिल्म का फर्स्ट लुक जारी हो गया है। बता दें कि अभिनेता ने अपने करियर की शुरूआत फिल्म मशान से की थी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS