Himachal Cloudburst: धर्मशाला में बादल फटने से भारी नुकसान, घरों से लेकर दुकानों तक सब बर्बाद, देखें वीडियो

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) से एक बड़े नुकसान की खबर सामने आई है। हिमाचल में भारी बारिश के बाद धर्मशाला के खनियारा में बादल फट गया है। इसकी वजह से इलाके में भारी नुकसान हुआ है। घरों से लेकर दुकानों तक को नुकसान हुआ है। हिमाचल के अलावा इन दिनों यूपी, उत्तराखंड और एमपी जैसे राज्यों में भी भारी नुकसान हो रही है।
#Cloudburst in Dharamshala; Lightning Kills Nearly 70 People In North India + #StaySafe
— The Himalyan Club 🇮🇳 (@HimalyanClub) September 2, 2022
📍#Dharamshala #HimachalPradesh #India#TheHimalyanClub pic.twitter.com/9SldjEPTty
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, धर्मशाला के खनियारा में शुक्रवार को बादल फटने की वजह से इलाके में अचानक तेज पानी का बहाव आ गया। हालांकि इस घटना के दौरन किसी की जान नहीं गई है। लेकिन माल का काफी नुकसान हुआ है। खबर है कि बादल फटने की वजह से इलाके में कई घरों के अंदर मलबा घुस गया है और कई दुकानें पानी में बह गई हैं और इसके साथ ही राशन डिपो को भी नुकसान हुआ है।
धर्मशाला की सौकणी दा कोट पंचायत में बादल फटने से भारी नुक़सान,सात दुकानें बही, राशन के डिपो को भी हुआ नुकसान।@CMOFFICEHP @PIB_India @PBNS_Hindi @DDNewsHindi @DDNewslive pic.twitter.com/VOI5h821XT
— DD News Himachal (@DDNewsHimachal) September 2, 2022
विस्फोट होने की वजह से बिजली का ट्रांसफार्मर खराब हो गया है, जिसकी वजह से पूरे इलाके की बिजली भी चली गई है। ताजा अपडेट के मुताबिक, इंद्रु नाग मंदिर के इलाके के करीब दोपहर 3 बजे बादल फटा था। पिछले कई दिनों से हिमाचल के अलग-अलग इलाकों में हो रही भारी बारिश से हालात बिगड़ते देखे जा रहे हैं। मौके पर राहत टीमें मौजूद हैं। फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला जा रहा है। लेकिन कई इलाकों में बारिश रुक रुक कर हो रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS