Video: नारायण राणे के बेटे ने फिल्म 'राजनीति' का ये एक वीडियो किया शेयर, मनोज बाजपेयी बोले- 'करारा जवाब मिलेगा'

Video: नारायण राणे के बेटे ने फिल्म राजनीति का ये एक वीडियो किया शेयर, मनोज बाजपेयी बोले- करारा जवाब मिलेगा
X
महाराष्ट्र में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Narayan Rane) के बेटे नितेश राणे (Nitesh Rane) ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है।

महाराष्ट्र में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Narayan Rane) के बेटे नितेश राणे (Nitesh Rane) ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के जरिए उन्होंने शिवसेना पर हमला किया और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की सरकार द्वारा की गई कार्रवाई पर भी निशाना साधा।

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता नितेश राणे अजय देवगन स्टार फिल्म राजनीति में अभिनेता मनोज बाजपेयी का एक संवाद साझा किया है। जिसमें वह अपने विरोधियों को करारा जवाब दे रहे हैं। फिल्म के इस सीन में मनोज बाजपेयी बोलते हैं कि आसमान पर थूकने वाले को शायद यह पता नहीं है कि थूक उनके चेहरे पर ही गिरेगा। करारा जवाब मिलेगा।

जानकारी के लिए बता दें कि बीती रात को नारायण राणे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था लेकिन बीती रात को ही कोर्ट ने देर रात जमानत दे दी। जिसके बाद आज बुधवार को जमानत मिलने के बाद कहा कि बॉम्बे हाईकोर्ट में मेरे खिलाफ दायर सभी मामलों में फैसला अपने फैसला मेरे पक्ष में ही सुनाया। ये इस बात का संकेत है कि देश में अभी कानून जिंदा है। वहीं मेरी पार्टी के नेता मेरे पीछे खड़े हैं। उन सभी का धन्यवाद।

Tags

Next Story